
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 600.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज छः अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1496.1 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 267.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 362.1 मिमी, बलरामपुर में 288.3 मिमी, जशपुर में 345.8 मिमी, कोरिया में 378.4 मिमी, रायपुर में 393.0 मिमी, बलौदाबाजार में 556.1 मिमी, गरियाबंद में 658.8 मिमी, महासमुंद में 574.0 मिमी, धमतरी में 689.6 मिमी, बिलासपुर में 631.5 मिमी, मुंगेली में 628.9 मिमी, रायगढ़ में 549.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 701.0 मिमी, कोरबा में 468.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 560.0 मिमी, दुर्ग में 531.7 मिमी, कबीरधाम में 563.4 मिमी, राजनांदगांव में 622.3 मिमी, बालोद में 710.8 मिमी, बेमेतरा में 391.8 मिमी, बस्तर में 835.7 मिमी, कोण्डागांव में 695.5 मिमी, कांकेर में 803.6 मिमी, नारायणपुर में 668.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 867.4 मिमी और सुकमा में 582.8 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh30/09/2023रायगढ़ बैंक डकैती सुलझाने वाले पुलिस कर्मियों को मिलेगा सम्मान एवं विशेष प्रोत्साहन : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
Chhattisgarh30/09/2023सशक्त और समृद्ध छत्तीसगढ़ बनाना, हमारा मुख्य ध्येय: मुख्यमंत्री बघेल
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का किया वर्चुअल शुभारंभ