
कोरोना काल में परीक्षा आयोजित न करके जनरल प्रमोशन पाकर पास हुए छात्र अब आगे की क्लास में फेल हो रहे हैं। इस बार 9वीं की ऑफलाइन परीक्षा में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स फेल हुए हैं। इसके चलते 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एनरोल्ड विद्यार्थियों की संख्या संख्या कम हो गई है। दुर्ग जिले की बात करें तो शिक्षा सत्र 2021-22 की तुलना में 2022-23 में 10वीं में 2084 और 12वीं में 149 छात्रों की संख्या घटी है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वार्षिक परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह से होनी है। इसके लिए नियमित छात्रों से आवेदन लिए जा चुके हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय दुर्ग को प्राप्त आवेदनों की संख्या के अनुसार पिछले सत्र की तुलना में अभी 10वीं में 2084 छात्र कम है। इसका कारण 9वीं की ऑफलाइन परीक्षा में छात्रों का फेल होना बताया जा रहा है।
साल 2020-21 और 2021-22 में हुआ था जनरल प्रमोशन
कोरोना संक्रमण काल के दौरान शिक्षा सत्र 2019-20 और 2020-21 में जनरल प्रमोशन हुआ था। इसके बाद 2021-22 में ऑफलाइन परीक्षा हुई। इसमें नवमी के छात्र बड़ी संख्या में फेल हुए। 12वीं की परीक्षा में एक से डेढ़ सौ छात्रों की संख्या में वृद्धि या कमी सामान्य प्रक्रिया बताई जा रही है। हालांकि स्वाध्यायी छात्रों के आवेदन आने के बाद इसकी संख्या और बढ़ सकती है।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh2023.06.07रायपुर : छत्तीसगढ़ में हाथियों के मूवमेंट की हाईटेक मॉनिटरिंग
Chhattisgarh2023.06.06मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कलार समाज के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल, की गई घोषणाएं
Chhattisgarh2023.06.06कोंडागांव : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 515 युवाओ को बांटे नियुक्ति पत्र
Chhattisgarh2023.06.06पहुंचविहीन ग्रामों के लिए ‘डॉक्टर तुमचो दुआर‘ कार्यक्रम का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ