
36 वें राष्ट्रीय खेल में छत्त्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राज्य के लिए अब तक 2 गोल्ड सहित 7 पदक जीतेे हैं। आज हुए महिला सॉफ्ट टेनिस के मुकाबले मंे खिलाडियों ने अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए राज्य के लिए एक और पदक पक्का कर लिया।
गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय खेल में आज राज्य की महिला सॉफ्ट टेनिस टीम ने मध्यप्रदेश की दूसरी वरीयता प्राप्त टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले डबल्स मैच में छत्तीसगढ़ की मेघा बंजारे एवम संजना टांक ने मध्यप्रदेश की सुजिता व अंशिका को टाईब्रेक में 4-4(7-3) से पराजित कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
दूसरे सिंगल स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की त्रिवेणी सौनकर मध्यप्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आदया तिवारी से 0-5 से हार गई। दोनों पक्षों का स्कोर स्कोर 1-1 हो गया। तीसरे डबल्स मैच में छत्तीसगढ़ की उर्वशी बंजारे और निधि डोंगरे ने मध्यप्रदेश की नंदनी और अनुष्का को 5-2 से हराकर छत्तीसगढ़ टीम को 2-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी।
इसके साथ ही महिला सॉफ्ट टेनिस टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। वहीं छत्तीसगढ़ की आजिंक्या सिंह ने वुमेंस 50 मीटर बेक स्ट्रोक तैराकी स्पर्धा में 32.42 सेकंड का समय निकाल कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इस स्पर्धा का फाइनल कल होगा। महिला सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ियों की इस सफलता पर सॉफ्ट टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल पुसदकर सहित खेल पदाधिकारयियों ने बधाई दी है।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh2023.06.07रायपुर : छत्तीसगढ़ में हाथियों के मूवमेंट की हाईटेक मॉनिटरिंग
Chhattisgarh2023.06.06मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कलार समाज के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल, की गई घोषणाएं
Chhattisgarh2023.06.06कोंडागांव : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 515 युवाओ को बांटे नियुक्ति पत्र
Chhattisgarh2023.06.06पहुंचविहीन ग्रामों के लिए ‘डॉक्टर तुमचो दुआर‘ कार्यक्रम का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ