
जयपुर। मेरे जीवन का लक्ष्य था मेडिकल कॉलेज, जो पूरा हुआः श्री गौड़ गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने मंगलवार को प्रशासनिक व चिकित्सा अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज का 14 अक्टूबर 2022 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा लोकार्पण के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मेडिकल कॉलेज में चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक निर्देश दिये।
श्री गौड़ ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण मेरे जीवन का एक लक्ष्य था, जो पूर्ण होने जा रहा है। इस क्षेत्रा के लिये मेडिकल कॉलेज मील का पत्थर साबित होगा। इस क्षेत्रा का चहुमुखी विकास होगा व रोजगार की अपार संभावनाएं बढ़ेगी। रोगियों को उच्च स्तरीय चिकित्सीय सुविधाएं भी इसी मेडिकल कॉलेज में मिलने लगेगी।
श्री गौड़ ने कहा कि मैनें जो विकास के वादे किये थे, वो पूरे किये है। जो कहा, वह किया तथा जो किया, वही आमजन को बताया है। राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय श्रीगंगानगर में 240 बैड का नया अस्पताल भवन बनेगा, जिससे बैड की संख्या 760 से भी ज्यादा हो जायेगी। गंगानगर जिले के अलावा हरियाणा, पंजाब व आसपास के क्षेत्रा के नागरिकों को चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि 9 मई 2021 को मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया था, इतने कम समय में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करवाकर इसे मेडिकल कॉलेज का रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि आमजन का सहयोग व देवी-देवताओं के आशीर्वाद से यह परियोजना सफल हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे लोकार्पण के स्वर्णिम अवसर में भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि इस लोकार्पण कार्यक्रम में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रा के अधिक से अधिक नागरिक पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए व भागीदार बनें। श्री गौड़ ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के अलावा कृषि महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज व सड़कों का विकास अपने आप में अनुकरणीय कार्य है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ. हरीतिमा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्री उम्मेद सिंह रतनू, पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह, आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक श्री भीमसेन स्वामी व श्री विशाल गौड़ सहित कार्यकारी एजेंसी के अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे।
Author Profile
- बिशेष दुदानी रायपुर में निवास करते है, इन्होने ने Btech IT की डिग्री की है, वेब डेवलपमेंट और पत्रकारिकता में रूचि है। दैनिक इस्पात टाइम्स रायपुर एवं रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार है और गोंडवाना एक्सप्रेस में सह-संपादक/प्रबंधक की भुमिका निभा रहे है।
Latest entries
India2022.12.30व्यक्ति विशेष : पेले (Pele) – ब्राज़ील के फुटबॉल खिलाड़ी का निधन, फूटबाल के जादूगर, सर्वश्रेष्ठ, सबसे महान खिलाडी
Chhattisgarh2022.12.17वंदे भारत बिलासपुर-नागपुर एक्सप्रेस : ये ट्रैन सुविधा नहीं छत्तीसगढ़ को पकड़या हुआ जबरदस्ती का झुनझुना है : विशेष कवरेज
Chhattisgarh2022.11.24इस्पात टाइम्स रायपुर के 16वें स्थापना दिवस के अवसर पर दिव्यांग एवं निर्धनों में कम्बल वितरण का आयोजन किया गया
Vishesh Lekh2022.11.23मेरा जीवन मेरा संघर्ष : संस्थापक पूज्य स्व. श्री भरत दुदानी जी की 65वी जयंती पर विशेष लेख : बिशेष दुदानी(पुत्र) की कलम से