दिनांक : 26-Apr-2024 02:33 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

रायपुर : मंत्रियों ने अस्पताल पहुंचकर बस दुर्घटना में घायल एसईसीएल कर्मचारियों के स्वास्थ्य की ली जानकारी

07/09/2021 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, India    

नगरीय प्रशासन मंत्री और सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम और खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत सोमवार को अम्बिकापुर अस्पताल पहुंचकर बस दुर्घटना में घायल हुए मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना। मंत्रियों ने अस्पताल प्रबंधन को दुर्घटना में घायल मरीजों का बेहतर इलाज करने तथा जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों सूरजपुर जिले में एसईसीएल के कर्मचारियों से भरी बस एसईसीएल कंपनी के भटगांव मुख्यालय से महान कोल माइन्स जा रही थी। जब बस सुखदेवपुर गांव के पास एक पुल पर पहुंची तो ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। इसमे कर्मचारियों के घायल होने की सूचना मिली जिनमे से 18 लोगों को इलाज के लिए अम्बिकापुर के जीवन ज्योति नर्सिंग होम भेजा गया था।
निरीक्षण के दौरान लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, सदस्य श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।