दिनांक : 20-Apr-2024 01:18 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

महासमुंद : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए पंजीयन शुरू

21/12/2022 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, Mahasamund    

महासमुंद जिले के युवाओं के लिए आगामी माह से घरेलू विद्युत उपकरण, दोपहिया वाहन मरम्मत, एसी फ्रिज रिपेयरिंग, सेल फोन रिपेयर एंड सर्विस, सी.सी. टीवी इंस्टॉलेशन और मुर्गी पालन प्रशिक्षण पंजीयन शुरू किया जा रहा है। पंजीयन पूरा होने पर जल्द प्रशिक्षण की शुरूआत की जाएगी। यह प्रशिक्षण ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान महासमुंद बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रायोजित होगा।

निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा (आरसेटी) श्री संदीप प्रकाश ने बताया कि जो प्रतिभागी निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, वे संस्थान में पहुंचकर अपना पंजीयन निःशुल्क करा सकते हैं। प्रशिक्षण पंजीयन के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड की प्रतिलिपि, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज की तीन फोटो, दस्तावेज साथ लाएं। प्रतिभागी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रशिक्षण की जानकारी नीचे दिए गए नंबरों पर प्रातः 10ः00 बजे से 6ः00 बजे तक कर सकते है। इनमें कार्यालय दूरभाष नम्बर +91-7723-299155, कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर +91-79997-00673 एवं प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर +91-93402-81974 पर सम्पर्क कर सकते है।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।