आजादी के 75 साल बाद जशपुर जिले के बगीचा ब्लॉक में स्थित महुआपानी गांव में आखिरकार वह दिन आने वाला है, जब अंधेरे को चीरते हुए पहली बार बिजली पहुंचने जा रही है। यह गांव विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा बाहुल्य है, जो अब तक बिजली जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित था। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के संवेदनशील पहल से पीएम जनमन योजना के तहत इस गांव में बिजली पहुंचाने का कार्य स्वीकृत हुआ है।
महुआपानी गांव की यह बड़ी उपलब्धि तब संभव हो पाई जब ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में गांव में बिजली की समस्या को लेकर आवेदन दिया। उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की गई और अब गांव में बिजली की सुविधा आने वाली है। इस खबर से पूरे गांव में उत्साह का माहौल है और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।
गौरतलब है कि यह गांव जशपुर जिला मुख्यालय से 85 किलोमीटर दूर स्थित है और यहां 100 से अधिक परिवार रहते हैं, जो वर्षों से बिजली के बिना कठिन जीवन बिता रहे थे। गांव में बिजली पहुंचने से शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे, जिससे ग्रामीणों के जीवन में एक नया बदलाव आएगा।
गांव के आलु राम, भदई राम, खुलु पैकरा और रामबिसाल यादव ने बताया कि बिजली आने की खबर से गांव में उत्सव जैसा माहौल है। उन्होंने इस ऐतिहासिक पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री साय का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों का मानना है कि बिजली की सुविधा से उनके जीवन में बड़ा सुधार आएगा और उनके बच्चों की शिक्षा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। बिजली पहुंचने से कोरवा जनजाति के इस गांव में नई उम्मीदें जगी हैं और तकनीकी रूप से जुड़ने से उनके जीवन में एक बड़ा सकारात्मक बदलाव आएगा।
Author Profile
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
- Chhattisgarh01/11/2024रायपुर नगर (दक्षिण) विधानसभा उप-निर्वाचन : 13 नवम्बर से 20 नवम्बर तक एग्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर रहेगा प्रतिबंध
- Chhattisgarh01/11/2024विशेष लेख : पर्यटन के क्षेत्र में जशपुर ले रहा नया रूप, एडवेंचर, इको-टूरिज्म को दिया जा रहा बढ़ावा
- Chhattisgarh01/11/2024छत्तीसगढ़ राज्योत्सव एवं राज्य अलंकरण समारोह 4 नवंबर से 6 नवंबर तक, हर आधे घण्टे में BRTS बसों की सुविधा
- Chhattisgarh31/10/2024छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना : महिलाओं को दीपावली से पूर्व मिली खुशियों की नोटिफिकेशन