दिनांक : 25-Apr-2024 10:26 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

किसान टोकन तुंहर हाथ Android Mobile App: क्या है और कैसे उपयोग करे? पढ़े पूरी जानकारी

29/10/2022 posted by Priyanka (Media Desk) Career, Chhattisgarh    

छत्तीसगढ़- राज्योत्सव के साथ ही खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में प्रदेश के पंजीकृत किसानों से 01 नवम्बर 2022 को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य प्रारंभ होगा।

शासन द्वारा धान खरीदी निति खरीफ विपणन वर्ष 2022_23 अनुसार
धान कॉमन २०४० रूपये प्रति क्विंटल
धान ग्रेड ए २०६० रूपये प्रति क्विंटल
मक्का १९६२ रूपये प्रति क्विंटल
की दर से  धान खरीदी की अधिकतम सीमा १५ क्विंटल प्रति एकड़ , मक्का १० क्विंटल प्रति एकड़ लिंकिंग सहित  खरीदी किया जाना है
किसान अपने हाथो से अपना टोकन जारी कर सकेंगे
पंजीकृत किसानों को धान खरीदी हेतु टोकन जारी की प्रक्रिया के सुन्यवस्थित प्रबंधन हेतु टोकन तुंहर हाथ एण्ड्राइड एप्प विकसित किया गया है। इस एप्प की सहायता से प्रत्येक किसान संबंधित उपार्जन केन्द्र में स्वयं के द्वारा निर्धारित तिथि में धान विक्रय हेतु टोकन प्राप्त कर सकता है।

Kisan_Tokan_Android_App_Download किसान द्वारा स्वयं टोकन अपनी सुविधा व् समिति के दैनिक लिमिट के अनुसार टोकन जारी होगा , जो किसानो के साथ खरीदी केंद्र में कार्यरत कर्मचारीयों के लिए भी बहुत ही ज्यादा सुविधा प्रदान करेगा।
टोकन के लिए उपार्जन केंद्र में लगने वाली भीड़ व टोकन जारी में होने वाली अनियमितता से बचा जा सकेगा।

Kisan Tokan Tuhar Hath Android App के द्वारा किसान अधिकतम 3 टोकन जारी कर सकेंगे , जिसमे निरस्त होने वाले टोकन की संख्या भी शामिल होगा।

इस एप्प के द्वारा किसान को समिति द्वारा दर्ज किसान की जानकारी, भूमि, बैंक खाता, टोकन एवं धान खरीदी की सभी नवीनतम जानकररी प्राप्त होगी।

टोकन काटने सम्बंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

1. एक किसान का अधिकतम 3 टोकन बनाने की अनुमति है (जिसमें निरस्त किये गये टोकन भी शामिल होंगे) ।

2. किसान को जारी तीनों टोकनों का योग किसान से धान खरीदी योग्य मात्रा के बराबर या कम होना अनिवार्य है

3. टोकन में धान की मात्रा 0.40 क्वि. प्रति बोरा के अनुपात में प्रविष्ट करना अनिवार्य है ।

4. नया टोकन बनाने हेतु रविवार से शुक्रवार तक 09:30AM से 05:30PM की समय सीमा निर्धारित है

5. टोकन में तौल हेतु दिनांक में आज के दिनांक की अनुमति नही है

6. टोकन में तौल हेतु दिनांक में शनिवार, रविवार एवं शासकीय अवकाश के ,दिनांकों के चयन की अनुमति नही है

7. बैंक खाता सत्यापित नही हुए किसानों का टोकन जारी करने की अनुमति नही है ।

8. डी.एम.आर. कैश और डी. एम. आर. वस्तु ऋण खाता सत्यापित नही हुए ऋणी किसानों का टोकन जारी करने की अनुमति नही है

9. किसान का एक ही दिनांक का 2 टोकन जारी करने की अनुमति नही है

10. नया टोकन जारी करने से पहले पिछले दिनांकों के लंबित टोकन की कार्यवाही (दिनांक संशोधन/ निरस्त ) सोसाइटी द्वारा करना अनिवार्य है ।

11. टोकन जारी हेतु शेष धान की मात्रा की गणना निरस्त टोकन को छोड़कर की जाएगी ।

12. आज से आगामी 7 दिनों का टोकन जारी करने की अनुमति है।

टोकन तुंहर हाथ एण्ड्राइड एप्प के पंजीयन व डाउनलोड करने व् उपयोगकर्ता रजिस्ट्रेशन के लिए निर्देश

इस एप्प का उपयोग करने के लिए कृषक को समिति के पंजीयन क्रमांक के आधार पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।

 

एप्प को सबसे पहले Mobile में  Install करने पर रजिस्ट्रेशन पेज प्रदर्शित होगी ।

“आप पहले से पंजीकृत हैं? यहां क्लिक करें”
“धान आवक टोकन जारी हेतु नियम”
मोबाइल स्क्रीन पर  पेज प्रदर्शित होगी ।

धान आवक टोकन जारी हेतु महत्वपूर्ण निर्देशों का भलीभांति आवलोकन कर आगे बढ़ें।
समिति से जारी किसान कोड दर्ज कर जानकारी देखें बटन पर क्लिक करें ।

Note -यदि आप के पास Kisan Code नहीं है तो online खोजने के लिए ये देखे….
कोड दर्ज करे FCXXXXXXXXXXXXX

जिसके बाद किसान का नाम, जिला, उपार्जन केन्द्र एवं मोबाईल नं. प्रदर्शित होगा।

मोबाइल नं. परिवर्तित करने हेतु EDIT पर क्लिक कर नया मोबाइल नं. दर्ज करें | उसके उपरांत
ओ.टी.पी. प्राप्त कर ओ.टी.पी. , पिन दर्ज कर |

 

नोट: पिन आपके द्वारा ४ अंको का दिया गया पासवर्ड है |

सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद इस एप्लीकेशन का डैशबोर्ड स्क्रिन प्रदर्शित होगा ।
जिसमें टोकन के लिए आवेदन करने का प्रावधान, किसान की जानकारी, किसान के भूमि, बैंक
खाता, टोकन एवं धान खरीदी की जानकारी उपलब्ध होगी।

टोकन हेतु आवेदन
टोकन के लिए आवेदन करने हेतु बटन पर क्लिक करें।
जिससे टोकन दिनांक चुनने का पेज प्रदर्शित होगा, जिसमें आगामी 7 खरीदी दिनांकों का टोकन जारी हेतु उपलब्ध मात्रा प्रदर्शित होगी ।
जिसमें से वांछित दिनांक के लिए आवेदन करने हेतु बटन पर क्लिक करें।

चयनित दिनांक के लिए टोकन जारी हेतु वर्तमान स्थिति की जानकारी प्रदर्शित होगी । जिसके अनुरूप
धान की मात्रा प्रविष्ट कर पुष्टि उपरांत सुरक्षित करने पर तैयार टोकन का टोकन क्रमांक प्रदर्शित होगा ।

किसान की जानकारी

इस मैनु से किसान की व्यक्तिगत जानकारी प्रदर्शित होगी, जिसमें किसान का ग्राम, तहसील, जिला एवं रकबा का विवरण होगा।

भूमि संबंधि जानकारी
इस मैनु से किसान का खसरा अनुसार धान एवं मक्का का रकबा एवं गिरदावरी की जानकारी प्रदर्शित होगी।

बैंक खाता की जानकारी
इस मैनु से किसान के बैंक खाता का विवरण प्रदर्शित होगा ।

टोकन संबंधी जाजकारी
इस मैनु से किसान को जारी टोकनों की जानकारी प्रदर्शित होती है। यहां टोकन की पावतीभी डाउनलोड की जा सकती है।

धान खरीदी की जानकारी
इस मैनु से किसान से टोकन अनुसार धान खरीदी एवं भुगतान की जानकारी प्रदर्शित होगी ।

कृषक पहले से ही पंजीकृत
अगर कृषक द्वारा भूलवश किसान टोकन एप्प मोबाइल से हटा दिया जाता है ,तो नीचे दिये गये लिंक पर जाकर किसान कोड एव पिन की प्रवष्टि कर टोकन एप्प पुनः चालू करे |

पिन रिसेट
अगर कृषक पिन भूल गया है तो नीचे दिये गये लिंक पर जाकर पिन रिसेट कर सकते है |
कैसे डाउनलोड करे “किसान टोकन तुंहर हाथ”  (Kisan Tokan Tuhar Hath Android Mobile App)

किसान टोकन तुंहर हाथ Android Mobile App Download करने के लिए अपने एंड्राइड मोबाइल के Google Play Store के सर्च बॉक्स में जाकर “किसान टोकन तुंहर हाथ” लिख कर search करें!
search result में “किसान टोकन तुंहर हाथ” में क्लिक कर इनस्टॉल करें।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।