दिनांक : 21-Mar-2023 07:58 PM   रायपुर, छत्तीसगढ़ से प्रकाशन   संस्थापक : पूज्य श्री स्व. भरत दुदानी जी
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter English English Hindi Hindi
Shadow

कवर्धा : कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रर्वतकता एवं पालन पोषण देखरेख अनुमोदन समिति की बैठक आयोजित

28/02/2023 posted by Chhatrapal Singh Thakur Kawardha    

कवर्धा, 28 फरवरी 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य अंतर्गत प्रर्वतकता एवं पालन पोषण देखरेख अनुमोदन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 यथा संशोधित 2021 के अनुसार देखरेख एवं संरक्षण की जरूरतमंद बच्चों को गैर संस्थागत सेवाएं प्रर्वतकता एवं पालन पोषण देखरेख कार्यक्रम अंतर्गत अनाथ परित्यक्त एवं अभ्यार्पित बच्चों के चिकित्सकीय, शैक्षणिक और विकास संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए वित्तीय या अनुपूरक सहायता उपलब्ध कराने विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में इस दौरान प्रर्वतकता कार्यक्रम, पात्र बच्चों के सबंध में, पात्र अभिभावक के संबंध में, पात्र बच्चों के पालकों के वार्षिक आय, विस्तारित परिवार के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में सदस्य सचिव श्री सत्यनारायण राठौर, जिला बाल संरक्षण अधिकारी सदस्य श्री राजाराम चंद्रवंशी, संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत श्रीमती अंजना तिवारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्री रितेश तम्बोली, बाल कल्याण अधिकारी शासकीय बाल गृह श्री घनाराम निर्मलकर, डेटा एनालिस्ट एवं श्रीमती भारती परमान समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।