
जोधपुर। मकान की पट्टियां टूटने से नीचे गिरे श्रमिक, एक की मौत जिले के भोपालगढ़ कस्बे में जोधपुर रोड पर सड़क निर्माण के बाद अतिक्रमण की हद में आए मकान को हटाने के दौरान गुरुवार को एक मकान की पट्टियां टूटने से एक श्रमिक की मौत हो गई। चार अन्य श्रमिक घायल हुए हैं।
पुलिस व ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में मुख्य बस स्टैण्ड के पास जोधपुर रोड पर अतिक्रमण की जद में कुछ मकान आए हुए हैं। मकान मालिक स्वत: ही श्रमिकों की मदद से अपने-अपने मकान हटा रहे हैं। इसी दौरान गुरुवार सुबह 11 बजे छह-सात श्रमिक एक मकान की छत पर रखी पत्थर की पट्टियां उतार रहे थे। इस दौरान पत्थर की कुछ पट्टियां टूट गईं। जिससे पट्टियों के साथ श्रमिक नीचे गिर गए और पट्टियों के मलबे में दब गए।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Bilaspur2023.05.27रेप पीड़िता की मां की रिहाई के लिए उठी मांग:कलेक्टर ने कहा- दो दिन में होगी रिहाई; भाजपा महिला मोर्चा ने किया धरना-प्रदर्शन
Bilaspur2023.05.27रोजगार कार्यालय में 29 मई को लगेगा प्लेसमेंट कैंप, नामी कंपनियों में 210 पदों पर होगी भर्ती
Chhattisgarh2023.05.27जीएसटी से राज्यों को राजस्व हानि, भरपाई की जल्द हो स्थायी व्यवस्था : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Bilaspur2023.05.26रतनपुर के महामाया मंदिर में युवकों ने मंदिर परिसर में दारूऔर चिकन के साथ पिकनिक किया, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल