दिनांक : 25-Apr-2024 10:23 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

Jashpur

रायपुर : महिला समूहों के कार्यों की मुख्यमंत्री ने की तारीफ, जशपुर ब्राण्ड के नाम से होगी उत्पादों की बिक्री

रायपुर : महिला समूहों के कार्यों की मुख्यमंत्री ने की तारीफ, जशपुर ब्राण्ड के नाम से होगी उत्पादों की बिक्री

Chhattisgarh, India, Jashpur
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने गृहग्राम बगिया में स्व-समूह की महिलाओं से मुलाकात कर उनकी गतिविधियों की जानकारी ली और महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की तारीफ की। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्व-सहायता समूहों में महिलाओं को अधिक से अधिक जोड़े ताकि महिलाओं को रोजगार मिल सके और वे आर्थिक रूप से स्वावलंबी हो सके। उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूहों के उत्पादों को मार्केट उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन की पहल जशपुर ब्राण्ड के नाम से बिक्री के लिए पहल की जा रही है। इसके लिए एक अलग से वेबसाईट भी बनायी गई है, ताकि इन उत्पादों की बिक्री के लिए आसानी से मार्केट उपलब्ध हो सके। स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि समूहों द्वारा महुआ, कोदो, चावल, हर्रा, टाऊ कटहल इमली चाय, माउथ फ्रेशनर आदि बनाने का काम किया जा रहा है। अनीश्वरी भगत ने उनके समूह द्वारा महुआ से लड्डू बनाया जा रहा है। क...
मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देश पर उत्तर प्रदेश से सकुशल लौटे पहाड़ी कोरवा युवा

मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देश पर उत्तर प्रदेश से सकुशल लौटे पहाड़ी कोरवा युवा

Chhattisgarh, Jashpur
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में गन्ने के खेतों में काम कर रहे पहाड़ी कोरवा युवा सुरक्षित छत्तीसगढ़ लौट आये हैं। इन्होंने वीडियो बनाकर सहायता की अपील छत्तीसगढ़ सरकार से की थी। वीडियो पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इन युवकों की सुरक्षित वापसी के लिए निर्देश जिला प्रशासन को दिये थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरगुजा जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पहाड़ी कोरवा युवाओं को सकुशल छत्तीसगढ़ लाने की कार्यवाही की। गौरतलब है कि सरगुजा कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने युवकों की सुरक्षित वापसी के लिए तत्काल एसडीएम श्री रवि राही को उत्तर प्रदेश के बागपत भेजा। श्री राही ने बागपत जिला प्रशासन से सम्पर्क कर इन युवाओं को लेकर सरगुजा लौट आएं हैं। पांचों युवा संरक्षित जनजाति समूह पहाड़ी कोरवा से हैं। पहाड़ी कोरवा राष्ट्रपति द्वारा संरक्षित जनजाति समूह हैं। ये युवा सरगुजा के मैनप...
पुलिस विभाग में 83 पदों पर होगी भर्ती

पुलिस विभाग में 83 पदों पर होगी भर्ती

Chhattisgarh, Jashpur
राज्य में सिपाही, ड्राइवर और ट्रेडमैन के तकरीबन 6 हजार पदों पर भर्ती होगी। 6 अक्टूबर को पुलिस मुख्यालय ने सहायक प्लाटून कमांडर नर्सिंग, हवलदार नर्सिंग, डॉग स्क्वॉड और पुलिस बैंड में सिपाही के 83 पदों पर भर्ती का आदेश जारी किया है। इन पदों के लिए 20 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अनारक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल है। आरक्षित वर्ग के लिए उम्र में छूट का प्रावधान है। भर्ती के लिए www.cgpolice.gov.in की वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं।...
जशपुरनगर : महात्मा गांधी मनरेगा से सुखसागर को मिला आजीविका के लिए रोजगार

जशपुरनगर : महात्मा गांधी मनरेगा से सुखसागर को मिला आजीविका के लिए रोजगार

Jashpur
जिला प्रशासन द्वारा जिले में मनरेगा के अंतर्गत खेतों में सिंचाई, मौसमी सब्जी के उत्पादन एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के हेतु किसानों के खेतों में कुआं निर्माण कार्य करवाया गया है।  इससे किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। साथ ही किसान खेतों में संयुक्त फसल में अच्छे फलदार पौधे, साग-सब्जी और अन्य  फसल  लगाकर के आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर हो रहे हैं। इसी कड़ी मनरेगा योजना के तहत् बटुराबहार ग्राम पंचायत के हितग्राही श्री सुखसागर बाज के खेत में 2 लाख 41 हजार के लागत् से कुंआ तैयार कर लिया गया। बरसात के बाद कुंए में पानी भरा हुआ है जिसके बाद इन्होनें लगभग 1 एकड भूमि में आलू, फुलगोभी. धनिया, मिर्च भाजी लगाया है, एवं गेंहु का फसल भी होता है, कुआं निर्माण से इनके परिवार को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो गई। सुखसागर ने बताया कि परिवार को आजीविका का साधन मिल गया हैं और इस वर्ष इनकी आय 45 से 50 हजार...
जशपुरनगर : नीलाम्बर को अनुसूचित जनजाति वर्ग स्मॉल बिजनेस योजना का मिला लाभ

जशपुरनगर : नीलाम्बर को अनुसूचित जनजाति वर्ग स्मॉल बिजनेस योजना का मिला लाभ

Chhattisgarh, Jashpur
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति जशपुर अंतर्गत  अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में प्रोत्साहन लाभ दिया जा रहा है। ताकि अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों का सामाजिक, आर्थिक स्तर को सुदृढ़ किया जा सके और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सके। इसी उद्देश्य से पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम तमता निवासी श्री नीलाम्बर सिदार को अनुसूचित जनजाति वर्ग स्मॉल बिजनेस सीएचसी-256 के तहत् लाभान्वित किया गया है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जनजाति स्मॉल बिजनेस योजना के तहत् तमता निवासी श्री नीलाम्बर सिदार लाभान्वित किया गया है और उन्हें योजना के तहत् व्यवसाय के लिए वर्ष 2022-23 में 3 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। हितग्राही श्री सिदार ने स्मॉल बिजनेस योजना के तहत इकाई लागत 3 लाख से बूट हाऊस व्यवसाय कर रहा है। व्यवसाय से उन्हें अब 15 से 20 हज...
जशपुर : विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के 600 बच्चे हुए कुपोषण मुक्त

जशपुर : विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के 600 बच्चे हुए कुपोषण मुक्त

Jashpur
मुुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में कुपोषण मुक्ति के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत दूरस्थ आदिवासी और पिछड़े इलाकों में बच्चों के कुपोषण मुक्ति के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसके उल्लेखनीय परिणाम सामने आए हैं। जशपुर जिले में लगभग 600 कुपोषित बच्चे कुपोषण के दुष्चक्र से बाहर आ गए है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से प्रदेश में लगभग 2 लाख 65 हजार बच्चे कुपोषण मुक्त हो चुके हैं। जिले की मनोरा, आस्ता, सन्ना, बगीचा चार परियोजनाओं के 232 आंगनबाड़ी केन्द्रों में खनिज न्यास निधि से सप्ताह में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को विशेष पिछड़ी जनजाति के 3500 पहाड़ी कोरवा बच्चों को अंडा वितरण की शुरूआत की गई है। साथ ही बच्चों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने प्रारंभिक शिक्षा भी दी जा रही है। बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में पौष्टिक आहार मिलने और समुचित देखभाल से बड़ी संख्या म...
जशपुरनगर : रीना एक्का को मिला आधे घंटे के अंदर ही स्थायी जाति प्रमाण पत्र

जशपुरनगर : रीना एक्का को मिला आधे घंटे के अंदर ही स्थायी जाति प्रमाण पत्र

Chhattisgarh, Jashpur
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कांसाबेल विकासखण्ड के बैगाअम्बा निवासी रीना एक्का का तत्काल स्थायी जाति प्रमाण पत्र आधे घंटे के अंदर बनवाकर दे दिया छात्रा रीना एक्का ने खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुआ कहा की बीएससी नर्सिग का फार्म भरने के लिए स्थायी जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी। कांसाबेल विकासखण्ड के लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था। और आज ही कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल से मिलकर स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनवाने का आग्रह किया गया था।  जिस पर उन्हें आधे घंण्टे के अंदर ही स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाकर दे दिया ।...
जशपुरनगर : जिले में 91 लाख 98 हजार की लागत बनी एकलव्य खेल अकादमी तीरंदाजी केन्द्र

जशपुरनगर : जिले में 91 लाख 98 हजार की लागत बनी एकलव्य खेल अकादमी तीरंदाजी केन्द्र

Jashpur
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जशपुर प्रवास के दौरान जशपुर में 91 लाख 98 हजार की लागत् से एकलव्य खेल अकादमी तीरंदाजी केन्द्र की घोषणा की गई थी। जिला प्रशासन के सार्थक पहल से मुख्यमंत्री के घोषणा का अमल किया गया है। जिले के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों व वनांचलों के प्रतिभावान छात्रों के प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें पढ़ाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए रंजीता स्टेडियम के परिसर में तीरंदाजी केन्द्र एवं एकलव्य खेल अकादमी का संचालन किया जा रहा है। जहाँ चयनित बच्चों को निःशुल्क अध्ययन, प्रशिक्षण एवं आवास की पूर्ण व्यवस्था प्रदान की गई है। अकादमी में तिरांदाजी, ताईक्वांडो और तैयारकी के 10-10 बच्चे प्रशिक्षण ले रहें हैं। विशेष कर पहाड़ी क्षेत्र और दूरस्थ अंचल के बच्चों का चयन किया गया है। उल्लेखनीय है कि संस्थान में तीरंदाजी, ताइक्वांडो एवं तैराकी विधा शामिल है। जिसके अंतर्गत कुल 30 छ...
जशपुर : मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से नंदकुमारी के अपने पैरों पे खड़े होने का सपना हुआ सच

जशपुर : मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से नंदकुमारी के अपने पैरों पे खड़े होने का सपना हुआ सच

Jashpur
जशपुर जिले में कौशल विकास प्राधिकरण के माध्यम से  मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत  सिलाई मशीन, कम्प्यूटर ऑपरेटर जैसे विभिन्न ट्रेडों  का प्रशिक्षण प्रदान कर बेरोजगार युवक-युवतियों का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले की कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम कुरकुंगा की रहने वाली नंद कुमारी के रोजगार प्राप्त करने के सपने को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना ने सच कर दिखाया है। नंदकुमारी को योजना के तहत अबिनाश इनटरप्राईजेस प्राइवेट लिमिटेड से सेविंग मशीन आपरेटर (सिलाई) के ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के उपरांत हितग्राही का नियोजन केपीआर सुगर एण्ड ऐपेरल लिमिटेड, तिरूपुर में हो गया। जहां उन्हें निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ 8500 रुपए प्रतिमाह मासिक वेतन प्राप्त हो रहा है। हितग्राही युवती ने बताया कि उनके परिवार में माता पिता के साथ ही दो भाई ह...
मुख्यमंत्री ने जशपुर में किया फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग लैब का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने जशपुर में किया फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग लैब का लोकार्पण

Jashpur
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जशपुर जिले के रंजीता स्टेडियम परिसर में स्थित फूड प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग लैब में खाद्य उत्पाद प्रसंस्करण प्रयोगशाला एवं पैकेजिंग केंद्र भवन का लोकार्पण किया।  यह भवन डीएमएफ फंड द्वारा लगभग 22 लाख 72 हजार रुपए की लागत से तैयार किया गया है। यहां स्थापित विभिन्न मशीनों की लागत लगभग 34 लाख रुपए है। अधिकारियों ने बताया कि यह प्रदेश का पहला उच्च स्तरीय लैब है, जिसमें विभिन्न उत्पादों के रॉ-मटेरियल को प्रसंस्कृत कर विक्रय के लिए सी मार्ट में भेजा जाता है, जिससे समूह की महिलाओं को अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है। उत्पादों को प्रसंस्कृत करने के लिए बॉन्ड सिलर, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कैप सिलर, ऑटोमैटिक ग्रेनुअल फीलिंग मशीन, टी बैग फीलिंग मशीन, वैक्यूम पैकेजिंग, च्यवनप्राश एवं हनी पैकेजिंग, सैनिटाइजर फीलिंग मशीन, बी ओ डी इंक्यूबेटर, लेमिनर एयर फ्लो, फ्यूम हुड, मॉइश्चर ...