
जयपुर.में लगने वाले इस तिब्बती मार्केट में सिर्फ जयपुरवासी ही नहीं, बल्कि पुरे प्रदेश से लोग आते हैं। तिब्बती मार्केट में एक ही छत के निचे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए कपड़े उपलब्ध हो जाते हैं। वहीं, इस नेपाली मार्केट में लोकल बाजार की अपेक्षा सस्ते दर पर गर्म कपड़े मिल जाते हैं। बता दें कि, नेपाल के ऊनी कपड़े दुनियाभर में प्रसिद्ध है।
हर कोई इन नेपाल के गर्म कपड़ों का कायल है। क्योंकि इन कपड़ो की क्वालिटी वाकई दमदार होती है। तिब्बति शरणार्थी एसोसिएशन के यहां मार्केट लगाने से आम जनता को तो लाभ मिलता ही है। साथ ही देश और प्रदेश को भी इससे काफी लाभ मिलता है। एक तो यहां ऊनी कपड़े अपेक्षाकृत सस्ते दामों पर मिल जाते है। दूसरा नेपालियों के यहां आने से सरकार को भी लाभ मिलता है।
Author Profile
- बिशेष दुदानी रायपुर में निवास करते है, इन्होने ने Btech IT की डिग्री की है, वेब डेवलपमेंट और पत्रकारिकता में रूचि है। दैनिक इस्पात टाइम्स रायपुर एवं रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार है और गोंडवाना एक्सप्रेस में सह-संपादक/प्रबंधक की भुमिका निभा रहे है।
Latest entries
India2022.12.30व्यक्ति विशेष : पेले (Pele) – ब्राज़ील के फुटबॉल खिलाड़ी का निधन, फूटबाल के जादूगर, सर्वश्रेष्ठ, सबसे महान खिलाडी
Chhattisgarh2022.12.17वंदे भारत बिलासपुर-नागपुर एक्सप्रेस : ये ट्रैन सुविधा नहीं छत्तीसगढ़ को पकड़या हुआ जबरदस्ती का झुनझुना है : विशेष कवरेज
Chhattisgarh2022.11.24इस्पात टाइम्स रायपुर के 16वें स्थापना दिवस के अवसर पर दिव्यांग एवं निर्धनों में कम्बल वितरण का आयोजन किया गया
Vishesh Lekh2022.11.23मेरा जीवन मेरा संघर्ष : संस्थापक पूज्य स्व. श्री भरत दुदानी जी की 65वी जयंती पर विशेष लेख : बिशेष दुदानी(पुत्र) की कलम से