दिनांक : 24-Apr-2024 11:49 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

जयपुर मे एक ही छत के नीचे कपड़ों का लगा सस्ता बाजार, तिब्बती मार्केट से सरकार को भी मिलता है लाभ

14/10/2022 posted by Bishes Dudani Chhattisgarh    

जयपुर.में लगने वाले इस तिब्बती मार्केट में सिर्फ जयपुरवासी ही नहीं, बल्कि पुरे प्रदेश से लोग आते हैं। तिब्बती मार्केट में एक ही छत के निचे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए कपड़े उपलब्ध हो जाते हैं। वहीं, इस नेपाली मार्केट में लोकल बाजार की अपेक्षा सस्ते दर पर गर्म कपड़े मिल जाते हैं। बता दें कि, नेपाल के ऊनी कपड़े दुनियाभर में प्रसिद्ध है।

हर कोई इन नेपाल के गर्म कपड़ों का कायल है। क्योंकि इन कपड़ो की क्वालिटी वाकई दमदार होती है। तिब्बति शरणार्थी एसोसिएशन के यहां मार्केट लगाने से आम जनता को तो लाभ मिलता ही है। साथ ही देश और प्रदेश को भी इससे काफी लाभ मिलता है। एक तो यहां ऊनी कपड़े अपेक्षाकृत सस्ते दामों पर मिल जाते है। दूसरा नेपालियों के यहां आने से सरकार को भी लाभ मिलता है।

Author Profile

Bishes Dudani
बिशेष दुदानी रायपुर में निवास करते है, इन्होने ने Btech IT की डिग्री की है, वेब डेवलपमेंट और पत्रकारिकता में रूचि है। दैनिक इस्पात टाइम्स रायपुर एवं रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार है और गोंडवाना एक्सप्रेस में सह-संपादक/प्रबंधक की भुमिका निभा रहे है।