
भरतपुर: राजस्थान का पूर्वी द्वार कहे जाने वाले जिले से फायरिंग की खबर सामने आ रही है। जिले के भुसावर थाने के पथेना गांव में रंजिश के चलते दो पक्षों में फायरिंग हुई। इस घटना में पिता और दो पुत्रों की मौत हो गई। दो लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही भुसावर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस फायरिंग में घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, दो पक्षों के बीच कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि यह विवाद कुछ दिन पहले बच्चों के बीच में हुआ था, जिसने तूल पकड़ लिया। गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच लगभग 10 मिनट तक ताबड़तोड़ फायरिंग होती रही। फायरिंग होने की वजह से गांव के सभी लोगों ने अपने घरों के गेट बंद कर लिए और अंदर छुप गए।
इस हादसे में गोली लगने से 55 वर्षीय बृजेंद्र सिंह और उसके 28 वर्षीय पुत्र हेमू उर्फ हेमराज एवं 24 वर्षीय पुत्र किशन की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक किशन राजस्थान की आरएसी बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात था.
Author Profile
- बिशेष दुदानी रायपुर में निवास करते है, इन्होने ने Btech IT की डिग्री की है, वेब डेवलपमेंट और पत्रकारिकता में रूचि है। दैनिक इस्पात टाइम्स रायपुर एवं रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार है और गोंडवाना एक्सप्रेस में सह-संपादक/प्रबंधक की भुमिका निभा रहे है।
Latest entries
India2022.12.30व्यक्ति विशेष : पेले (Pele) – ब्राज़ील के फुटबॉल खिलाड़ी का निधन, फूटबाल के जादूगर, सर्वश्रेष्ठ, सबसे महान खिलाडी
Chhattisgarh2022.12.17वंदे भारत बिलासपुर-नागपुर एक्सप्रेस : ये ट्रैन सुविधा नहीं छत्तीसगढ़ को पकड़या हुआ जबरदस्ती का झुनझुना है : विशेष कवरेज
Chhattisgarh2022.11.24इस्पात टाइम्स रायपुर के 16वें स्थापना दिवस के अवसर पर दिव्यांग एवं निर्धनों में कम्बल वितरण का आयोजन किया गया
Vishesh Lekh2022.11.23मेरा जीवन मेरा संघर्ष : संस्थापक पूज्य स्व. श्री भरत दुदानी जी की 65वी जयंती पर विशेष लेख : बिशेष दुदानी(पुत्र) की कलम से