
जिले की पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स में चयन के लिए ग्रामीण बच्चों को विशेष ट्रेनिंग देगी। शुक्रवार से पाटन के हैलीपैड ग्राउंड में 15 दिनों के ट्रेनिंग कोर्स के लिए सेंटर की शुरुआत होगी। दो दिन बाद भिलाई सेक्टर एरिया में भी ट्रेनिंग सेंटर शुरू होगा। ट्रेनिंग के माध्यम से पाटन और सेक्टर के 500 युवाओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया है।
ट्रेनिंग के लिए पुलिस विभाग के रिजर्व इंस्पेक्टर समेत 5 लोगों की प्रशिक्षित टीम शामिल है। ट्रेनिंग सेंटर में आने वाले युवक -युवतियों को फिजिकल ट्रेनिंग, कॅरियर काउंसलिंग, हैवी डाइट प्लान के साथ प्रतियोगी परीक्षा पास करने के लिए बुक्स भी उपलब्ध कराएगी। इससे पहले पुलिस धमधा के 250 युवाओं को जिला पुलिस बल,अर्ध सैनिक बल और अग्निवीर में शामिल होने की ट्रेनिंग दे चुकी है।
विभाग ने करीब दो महीने पहले इसका प्लान बनाया था। अधिकारियों ने बताया कि छात्रों के फिजिकल क्लीयरेंस के लिए जरूरी टिप्स दिए जाएंगे। उन्हें पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएगी। प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि पैरा मिलिट्री फोर्स में इन ग्रामीम छात्रों का चयन हो सके। विषेश रूप से अधिकारियों के पदों पर चयन के लिए इन छात्रों को ट्रेनिंग दिया जाना तय किया गया है।
फिजिकल के साथ थ्योरी क्लास की अलग व्यवस्था
एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के मुताबिक युवाओं को पैरामिलिट्री फोर्स ज्वाइन कराने के उद्देश्य से इस ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत की गई है। ट्रेनिंग कैंप 15 दिनों का होगा। इस दौरान युवाओं को फिजिकल ट्रेनिंग पास करने का तरीका सिखाया जाएगा। इसमें सौ और 15 सौ मीटर की दौड़ निर्धारित समय में पूरा करने के तरीके बताए जाएंगे। इसके साथ लॉन्ग जंप, हाई जंप और शार्ट फुट पास करना बताया जाएगा। समान्य ज्ञान के लिए युवाओं को किताबें भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ युवाओं के लिए थ्योरी क्लास भी होगी।
ग्रामीण युवक-युवतियों पर ज्यादा फोकस
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ट्रेनिंग सेंटर के जरिए ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया है। इस वजह से ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत धमधा से की गई थी। इसके बाद पाटन में शुक्रवार से ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत की जा रही है। इसके बाद सेक्टर एरिया में ग्राउंड चिन्हित करके दो दिन बाद ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत की जा रही है। युवाओं की काउंसलिंग के लिए एसपी भी ट्रेनिंग के दौरान पहुंचेंगे। जिससे युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा पास करने का भी तरीका सिखाया जा सके।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh2023.03.21मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजगीत ’अरपा पैरी के धार ……….’ की काष्ठ कृति भेंट
Chhattisgarh2023.03.21छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों में कहानी सुनने और सुनाने का कौशल का विकास के लिए स्कूलों में कहानी त्योहार मनाया जाएगा
Chhattisgarh2023.03.21बेमेतरा : सदर बाजार में हटाया गया अतिक्रमणए की गई चालानी कार्रवाई
Chhattisgarh2023.03.21मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का किया शुभारंभ