
दुर्ग 13 अक्टूबर 2022. हर साल 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाता है। जिले की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, शाला एवं ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम मनाया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन के मार्गदर्शन में सभी गांवों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शासकीय शालाओं में शाला स्तर पर बाल सदन का गठन किया जाएगा, बाल सदन के द्वारा शाला में हाथ धुलाई गतिविधि आयोजित की जाएगी। बाल सदन के द्वारा निरंतर मध्याह्न भोजन के पूर्व साबुन से हाथ धाने की गतिविधि पर निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी।
शाला शिक्षकों द्वारा उक्त गतिविधि की जानकारी संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी को प्रेषित की जाएगी। आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के माध्यम से बच्चों को हाथ धुलाई गतिविधि आयोजित कर बच्चों को इसके महत्व की जानकारी दी जाएगी। समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं स्वच्छताग्राही स्व सहायता समूहों के माध्यम से हाथ धुलाई गतिविधि आयोजित कराई जाएगी। साथ ही ग्रामीणें को समय-समय पर साबुन से हाथ धोने की जानकारी दी जाएगी। उक्त गतिविधि 15 अक्टूबर से निरंतर 15 दिवस तक सघन आयोजन किया जाएगा।
Author Profile
- यदुनंदन मिश्रा (दुर्ग)
- यदुनंदन मिश्रा दुर्ग भिलाई से वर्ष 2018 से जुड़े हुए है, वे संस्कृति, क्राइम, लेख आदि का नियमित प्रकाशन करते है।
Latest entries
Chhattisgarh14/10/2022दुर्ग : 15 अक्टूबर से विश्व हाथ धुलाई दिवस पर ग्राम पंचायत स्तर में होंगे कार्यक्रम
Durg08/10/2022दुर्ग : पाटन में तकनीक का दिखा कमाल टेलीमेडिसीन द्वारा मछुवारे का हुआ सफल ईलाज
Durg08/10/2022दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश : बारिश से खराब हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा करा लें, डेंगू जैसी बीमारियों पर रहें अलर्ट