
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सोमवार को मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर सहित 8 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में एक पर 2 लाख और 3 पर एक-एक लाख रुपए का इनाम है। प्रशासन की ओर से सरकार की योजना के तहत सभी को प्रोत्साहन राशि 10-10 हजार रुपए दी गई है। नक्सलियों ने सरेंडर लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान के तहत किया है।
DIG CRPF विनय कुमार सिंह और SP अभिषेक पल्लव सहित अन्य अफसरों के सामने मिरतुर, बीजापुर निवासी सुरेश ओयामी, गादीरास निवासी LOS सदस्य जोगी माड़वी, मिरतुर, बीजापुर निवासी प्रदीप कोवासी, कुआकोंडा निवासी प्लाटून डिप्टी कमांडर सूले कवासी ने सरेंडर किया है। इनमें सुरेश ओयामी पर 2 लाख, जोगी माड़वी, प्रदीप कोवासी और सूले कवासी पर एक-एक लाख रुपए का इनाम है।
इनके अलावा सरेंडर करने वालों में यह भी शामिल
बीजापुर निवासी माटा कोवासी व भूमकाल मिलिशिया सदस्य लच्छू ताती और कुआकोंडा निवासी मिलिशिया सदस्य बामन पोडियामी व CNM सदस्य सन्नू कवासी शामिल है। प्रशासन की ओर से लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है। जिससे वे मुख्य धारा में लौटकर सम्मानजनक जिंदगी जी सकें। अभियान के तहत पिछले 8 माह में 248 नक्सली हथियार डाल चुके हैं। इनमें 67 इनामी नक्सली शामिल हैं।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का किया वर्चुअल शुभारंभ
Bilaspur25/09/2023गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह की महिलाओं ने गिफ्ट किया राहुल गांधी को
Chhattisgarh22/09/2023दसवीं पास 83 युवतियों को साॅफ्टवेयर इंजीनियर की निःशुल्क ट्रेनिंग