
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 13 अगस्त को बालोद और कांकेर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल संशोधित दौरा कार्यक्रम के अनुसार 13 अगस्त को पूर्वान्ह 11.30 बजे रायपुर पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 11.55 बजे बालोद जिले की तहसील गुरूर के 14वीं बटालियन मैदान धनोरा पहुंचेंगे और गुरूर के हाईस्कूल ग्राउंड कोलिहामार में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 1.05 बजे धनोरा से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.25 बजे कांकेर जिले के चारामा के शासकीय गैंदसिंह महाविद्यालय के खेल मैदान जैसाकर्रा पहुंचेंगे और वहां से दरगहन चौक पहुंचकर वीर बिरसा मुण्डा की प्रतिमा का अनावरण और माल्यार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 1.40 बजे मिनी स्टेडियम में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस एवं सामाजिक समरसता सम्मेलन में आमसभा को संबोधित करेंगे और यहां विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.05 बजे शासकीय गैंदसिंह महाविद्यालय जैसाकर्रा चारामा से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3.35 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर आएंगे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री निवास में शाम 5.30 बजे ‘हमर तिरंगा अभियान’ के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में शहीद जवानों के परिवारजनों को सम्मानित करेंगे।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Bilaspur2023.05.27रेप पीड़िता की मां की रिहाई के लिए उठी मांग:कलेक्टर ने कहा- दो दिन में होगी रिहाई; भाजपा महिला मोर्चा ने किया धरना-प्रदर्शन
Bilaspur2023.05.27रोजगार कार्यालय में 29 मई को लगेगा प्लेसमेंट कैंप, नामी कंपनियों में 210 पदों पर होगी भर्ती
Chhattisgarh2023.05.27जीएसटी से राज्यों को राजस्व हानि, भरपाई की जल्द हो स्थायी व्यवस्था : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Bilaspur2023.05.26रतनपुर के महामाया मंदिर में युवकों ने मंदिर परिसर में दारूऔर चिकन के साथ पिकनिक किया, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल