दिनांक : 19-Apr-2024 06:57 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

जयपुर वासियों को मिलेगा सिटी पार्क दिवाली से पूर्व

19/10/2022 posted by Bishes Dudani Chhattisgarh    

जयपुर। जयपुरवासियों को दिवाली से पहले सिटी पार्क के रूप में एक नई सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मानसरोवर में विकसित सिटी पार्क का 21 अक्टूबर को लोकार्पण करेंगे। आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि लोकार्पण समारोह शाम 5 बजे मध्यम मार्ग स्थित पार्क के एंट्रेस प्लाजा पर आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल करेंगे। सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।

विशिष्ट कलाकृतियों का अनूठा संसार

प्रथम चरण में ही पत्थर एवं मेटल से बनी 17 विशिष्ट कलाकृतियां, टॉयलेट ब्लॉक, 2 पार्किंग एरिया, ऑक्सी हब, रॉक फाउंटेन आदि बनाए गए हैं। प्रथम चरण के लिए 61 करोड़ 31 लाख के कुल 34 कार्यादेश जारी किए गए हैं, जबकि 54 करोड़ 99 लाख रुपए की राशि से इन सभी कार्यों को पूरा कर लिया गया है। दूसरे चरण में फाउंटेन स्क्वायर, एंट्री प्लाजा, बॉटेनिकल गार्डन, एक्सपोजिशन ग्राउंड, फूड कोर्ट का निर्माण तथा 2500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अपर लेक आदि के कार्य निर्माणाधीन हैं।

सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज

मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथि लोकार्पण से पूर्व गोल्फ कार्ट के जरिए पार्क का अवलोकन करेंगे। प्रथम चरण में मध्यम मार्ग पर निर्मित भव्य एंट्री प्लाजा का गुंबदनुमा स्टील स्ट्रक्चर, आकर्षक फाउंटेन तथा राजस्थान का सबसे ऊंचा 213 फीट का राष्ट्रीय ध्वज एवं इसके निकट करीब 2 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में मनोरम लोअर लेक इस पार्क की प्रमुख विशेषता है

Author Profile

Bishes Dudani
बिशेष दुदानी रायपुर में निवास करते है, इन्होने ने Btech IT की डिग्री की है, वेब डेवलपमेंट और पत्रकारिकता में रूचि है। दैनिक इस्पात टाइम्स रायपुर एवं रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार है और गोंडवाना एक्सप्रेस में सह-संपादक/प्रबंधक की भुमिका निभा रहे है।