दिनांक : 21-Mar-2023 07:20 PM   रायपुर, छत्तीसगढ़ से प्रकाशन   संस्थापक : पूज्य श्री स्व. भरत दुदानी जी
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter English English Hindi Hindi
Shadow

छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ द्वारा ओलंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर विजेंदर सिंह का किया गया सम्मान

08/06/2022 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, India    

छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ द्वारा आज रायपुर के होटल ग्रैंड इम्पेरिया में ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर श्री विजेंदर सिंह का सम्मान किया गया। सम्मान के लिए श्री विजेंदर ने संघ को धन्यवाद दिया और कहा कि आने वाले दिनों में वे छत्तीसगढ़ में प्रोफेशनल बॉक्सिंग मैच का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों की बॉक्सिंग के प्रति रूचि को देखते हुए यहां पर आने वाले समय में बॉक्सिंग अकादमी की भी खुलने की संभावना है। इस अवसर पर भिलाई के विधायक श्री देवेन्द्र यादव मौजूद थे।

आज सुबह मुक्केबाज श्री विजेंदर सिंह ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में प्रोफेशनल बॉक्सिंग मैच कराने का आग्रह किया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने रायपुर में मैच करने की सहमति दी थी। सम्मान समारोह में ओलंपिक संघ के महासचिव श्री गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर यह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। श्री होरा ने मुक्क्ेबाज श्री विजेन्दर सिंह से प्रदेश में बॉक्सिंग को बढ़ावा देने के लिए सहयोग का आग्रह किया। समारोह में मंच का संचालन डॉ अतुल शुक्ला ने किया। इस अवसर पर ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष डॉ हिमांशु द्विवेदी, बॉक्सिंग खिलाड़ी सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।