दिनांक : 25-Apr-2024 05:56 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

BJP प्रदेश अध्यक्ष साव के काफिले की गाड़ी पलटी:हादसे में हेड कॉन्स्टेबल की मौत,3 घायल

20/01/2023 posted by Priyanka (Media Desk) Ambikapur, Chhattisgarh    

छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के काफिले में लगी पायलट गाड़ी गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात सरगुजा जिले में हादसे का शिकार हो गई। हादसा उदयपुर के खरफरी नाले का पास हुआ। जिसमें गाड़ी में सवार एक प्रधान आरक्षक की मौत हो गई, वहीं 3 लोग घायल हो गए, जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। घटना उदयपुर थाना क्षेत्र की है।

अरुण साव अंबिकापुर में होने वाली भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए बिलासपुर से सरगुजा के लिए रवाना हुए थे। हादसा देर रात करीब 1 बजे हुआ। वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। गाड़ी में ड्राइवर समेत 4 पुलिसकर्मी सवार थे। इसमें प्रधान आरक्षक रविशंकर प्रसाद (55 वर्ष) की मौत हो गई है। वहीं पुलिस आरक्षक रामदेव प्रसाद (44 वर्ष) के कंधे, आरक्षक प्रदीप (29 वर्ष) के हाथ, पैर और कमर और ड्राइवर अनिल पैकरा (32 वर्ष) को सीने, गले और कमर में चोट लगी है। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया।

अस्पताल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, SDOP अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र नाथ दुबे पहुंचे। अरुण साव ने घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधान आरक्षक रविशंकर प्रसाद की मौत पर दुख जताया। पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर लिया है।

बता दें कि 20 जनवरी को भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की अहम बैठक अंबिकापुर में दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई है। पहले दिन प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद कार्यसमिति में मुद्दों पर मंथन शुरू हो जाएगा, यह दूसरे दिन 12 बजे तक चलेगा। इसके बाद जनजातीय सम्मेलन होगा। तमाम बड़े नेता सरगुजा पहुंचे हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए गुरुवार देर रात रवाना हुए थे, लेकिन उदयपुर की नर्सरी के पास रात 1 बजे वाहन अनियंत्रित हो कर पलट गई। मौके पर प्रशासन और स्थानीय लोगों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मौके पर ही रुके रहे।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।