
बीजापुर. बाढ़ आपदा प्रबंधन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे ग्रामीणों का बचाव कार्य, राहत शिविर पहुचाने जैसे बाढ़ के दौरान निर्मित विषम परिस्थितियों में जिला बाढ़ आपदा प्रबंधन द्वारा बचाव कार्य किया जाता है, उसका जीवंत रूप में अभ्यास करते हुए माक ड्रील किया गया, माक ड्रील के दौरान 20-25 ग्रामीणों को अत्यधिक बाढ़ के दौरान टापू में फंसे होने की स्थिति में नगर सेना की टीम द्वारा लाइव बोट के माध्यम से सुरक्षित निकाला गया जहां चिकित्सकों के टीम द्वारा मौके पर स्वास्थ्य जांच कर राहत शिविर पहुंचाया गया।
बाढ़ के दौरान टापू में फंसे ग्रामीणों को नगर सेना के टीम द्वारा सुरक्षित निकालकर राहत शिविर पहुंचाया गया
इसी तरह बाढ़ के तेज बहाव में फंसे लोगों को लाईव बोट एवं लाईव जैकेट के माध्यम से सुरक्षित निकालकर उनका (सीपीआर) किया गया वहीं एक गर्भवती को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बाढ़ के दौरान 1 मृत व्यक्ति को भी अस्पताल पहुंचाया गया। उक्त माक ड्रील कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा की उपस्थिति में बीजापुर एवं कोत्तापाल में की गई। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी पवन प्रेमी, डिप्टी कलेक्टर फागेश सिन्हा, सीएमओ बंशीलाल नुरेटी, तहसीलदार डीआर ध्रुव, बीएमओ डॉ. विकास गवेल सहित नगर सेना की टीम मौजूद थी।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh12/11/2023गोंडवाना विशेष: दीपोत्सव या दीपावली : उत्सव भी और मन का आलोक भी !
Chhattisgarh26/10/2023दिवाली में पटाखों की बिक्री और जलाने को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
Chhattisgarh26/10/2023छत्तीसगढ़ के तीन एथलीट गोवा में दिखाएंगे दम
Bilaspur20/10/2023छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के 15 वें जज के रुप में रविंद्र अग्रवाल ने ली शपथ