
राजस्थान बेरोजगार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि गुजरात में सोने के लिए जगह भी नहीं मिलती है. जगह मिलती है तो कोई सोने के लिए अनुमति नहीं देता है. बुधवार रात को कुछ युवा ढाबे पर सोए तो कुछ लोग सड़कों पर सोए. उपेन यादव ने कहा कि इस बीच राजस्थान के ट्रक चालकों का शुक्रिया अदा करना चाहेंगे,
जिन्होंने बिछाने के लिए बीती रात तिरपाल मुहैया करवा दिया. गौरतलब है कि राजस्थान के युवा बेरोजगार अपनी 20 सूत्री मांगों को लेकर गुजरात में यात्रा कर रहे हैं. पालनपुर से अहमदाबाद तक निकाली जा रही इस 150 किलोमीटर लंबी यात्रा को दांडी मार्च नाम दिया गया है. 2 अक्टूबर से यह यात्रा शुरू हुई है.
Author Profile
- बिशेष दुदानी रायपुर में निवास करते है, इन्होने ने Btech IT की डिग्री की है, वेब डेवलपमेंट और पत्रकारिकता में रूचि है। दैनिक इस्पात टाइम्स रायपुर एवं रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार है और गोंडवाना एक्सप्रेस में सह-संपादक/प्रबंधक की भुमिका निभा रहे है।
Latest entries
India2022.12.30व्यक्ति विशेष : पेले (Pele) – ब्राज़ील के फुटबॉल खिलाड़ी का निधन, फूटबाल के जादूगर, सर्वश्रेष्ठ, सबसे महान खिलाडी
Chhattisgarh2022.12.17वंदे भारत बिलासपुर-नागपुर एक्सप्रेस : ये ट्रैन सुविधा नहीं छत्तीसगढ़ को पकड़या हुआ जबरदस्ती का झुनझुना है : विशेष कवरेज
Chhattisgarh2022.11.24इस्पात टाइम्स रायपुर के 16वें स्थापना दिवस के अवसर पर दिव्यांग एवं निर्धनों में कम्बल वितरण का आयोजन किया गया
Vishesh Lekh2022.11.23मेरा जीवन मेरा संघर्ष : संस्थापक पूज्य स्व. श्री भरत दुदानी जी की 65वी जयंती पर विशेष लेख : बिशेष दुदानी(पुत्र) की कलम से