दिनांक : 25-Apr-2024 10:33 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

भेंट-मुलाकात : ग्राम बेलगांव : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई है

15/11/2022 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, Rajnandgaon    

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई है। किसानों वनांचल मे रहने वाले आदिवासी भाइयों, किसान, भूमिहीन मजदूरों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बेलगाँव भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लोगों ने पैरा (पराली) न जलाने की अपील की। उन्होंने किसानों से उपयोग से अधिक पैरा को गौठानों में दान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस पैरे का इस्तेमाल गौठानों में मवेशियों को चारा खिलाने के लिए किया जा सकता है।

जाति प्रमाणपत्र बनवाने में आ रही दिक़्क़त पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कि नए प्रावधानों में 50 साल के निवासी का रिकॉर्ड होने की बात बताई। 50 साल का रिकॉर्ड न होने पर ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पत्र बनवाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने जाति प्रमाणपत्र को लेकर हिन्दी और अंग्रेजी में लिखे जाने की महारा/महार, गोंड/गोड़ जैसी तकनीकी दिक्कत पर कहा कि अंग्रेजी के अनुसार लिखने पर समस्या का समाधान हो सकता है।

जब पता चला मुखिया आ रहे हैं तो किसान श्री छन्नूराम ने भोजन पर किया आमंत्रित, बुलावे पर भोजन के लिए पहुँचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

राजनांदगाँव ज़िले के डोंगरगढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्राम बेलगाँव में रहने वाले किसान श्री छन्नूराम भारती को जब पता चला कि प्रदेश के मुखिया उनके गाँव आ रहे हैं तो भावविभोर श्री भारती ने प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को अपने घर पर भोजन के लिए आमंत्रित किया। किसान श्री भारती की बात मुख्यमंत्री तक पहुँची तो उन्होंने सहर्ष इसे स्वीकार किया और दोपहर के भोजन के लिए किसान के घर पहुँचे। प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर श्री भारती की आँखें ख़ुशी से भर आयीं। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती धनकुंवर बाई, बेटा श्री देवेन्द्र, बेटी उमेश्वरी भारती ने मुख्यमंत्री का अपने घर पर स्वागत आरती उतारकर और तिलक लगाकर किया। फिर भोजन के लिए आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, डोंगरगढ़ विधानसभा  श्री भुवनेश्वर बघेल समेत अन्य अतिथियों ने ज़मीन पर बैठकर भोजन किया। अतिथियों को भारती परिवार ने आत्मीय भाव से चावल, अरहर दाल, रोटी के साथ चना भाजी, खट्टा भाजी (अमारी भाजी), सलगा बड़ा, अमारी फूल के चटनी, जिमीकंद भुला (चटनी), बिजौरी, दही बोरा मिर्च, करौंदा की चटनी, पापड़ और सलाद परोसा। मुख्यमंत्री समेत सभी अतिथियों ने स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लिया। वहीं भोजन के बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल ने किसान श्री छन्नूराम और उनके परिजनों को स्वादिष्ट भोजन कराने पर उपहार भेंट किया।

विभागीय योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री और सहायता राशि का चेक वितरण किया

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलगांव में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में  विभागीय योजनाओं के तहत  हितग्राहियों को सामग्री और सहायता राशि का चेक वितरण किया। जिसमें महिला बाल विकास के 20, मछली पालन विभाग के दो, कृषि विभाग के चार, समाज कल्याण विभाग के दो और श्रम विभाग की योजना के तहत 4 श्रमिकों को 20-20 हजार रुपए का चेक वितरण किया।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।