दिनांक : 21-Apr-2024 03:38 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार: स्वामी आत्मानंद विद्यालय हेतु बन रहे नवीन बिल्डिंग निर्माण कार्य में घोर लापरवाही

05/11/2022 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar, Chhattisgarh    

बलौदाबाजार l राज्य सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत संपूर्ण छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश विद्यालयों का निर्माण कराया जा रहा ताकि प्रदेश के हर बच्चों को उचित शिक्षा दी जा सके, ऐसी महत्वपूर्ण योजना को और मजबूत बनाने के लिए जिला मुख्यालय बलौदाबाजार नवीन बिल्डिंग निर्माण का कार्य जारी है।

निर्माण कार्य में अमानक मटेरियल का उपयोग किया जा रहा

जिसमें निर्माण एजेंसी लोकनिर्माण विभाग के अधिकारीगणों की अनदेखी से बिल्डिंग निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही हैl उक्त बिल्डिंग निर्माण कार्य में अमानक भुरभुरे टूटे-फूटे ईट, धूल मिक्स गिट्टी व रेत, मटेरियल आदि का उपयोग किया जा रहा हैl कार्य के स्पॉट निरीक्षण में जाकर देखे जाने से ऐसा प्रतीत होता है कि मानों उक्त कार्य में बिना टेस्टिंग किये गये अमानक मटेरियल का उपयोग किया गया हो l

विद्यालय की उक्त निर्माणाधीन नवीन बिल्डिंग में कल को हमारे प्रदेश के बच्चे पढ़ेंगे तो उनकी सुरक्षा हेतु विभाग द्वारा कड़ाई से अपनी निगरानी में ऐसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के कार्यों को कराया जाना चाहिए था किंतु निर्माण कार्य में उपयोग लाने वाले मटेरियल से बरती गई घोर लापरवाही उजागर हो रही है l उक्त संबंध में वहां मौजूद ठेकेदार के सुपरवाईजर ने बताया कि उक्त कार्य को अत्यधिक बिलो यानि कम दर पर लिया गया है l

जिले के नाक के नीचे की इतनी बुरी स्थिति चल रही तो दूर दराज के कार्यो को लोकनिर्माण विभाग क्या देखता होगा l बिल्डिंग निर्माण में अमानक मटेरियल कों उपयोग में लाये जाने से साफ प्रतीत होता है कि विभाग द्वारा खुला संरक्षण दिया जा रहा है ताकि कम दर में लिए कार्य को पूर्ण कराया जा सकें l वही अन्य जानकारी हासिल कर अभिमत लेने हेतु समाचार लिखे जाने तक लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ कुशवाहा से लगातार सम्पर्क करने का प्रयास किया गया पर शनिवार अवकाश होने की वजह से उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया l

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।