दिनांक : 25-Apr-2024 11:06 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार: कोतवाली पुलिस ने रात्रि में मोटर सायकल में आग लगाने वाले आरोपी पर की कार्यवाही

10/12/2022 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar, Chhattisgarh    

आरोपी द्वारा तीन मोटर सायकल को आग लगा दिया थी जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया

CCTV कैमरा से हुआ खुलासा

l जिले में अपराधों एवं अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र अपराध क्रमांक 972/2022 धारा 457,435 भादवि, अपराध क्र 973/22 धारा 435 भादवि के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है l आरोपी नानू यादव पिता भरत लाल उम्र 30 साल साकिन षष्ठी मंदिर के पास बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार का निवासी है l

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.11.2022 को प्रार्थी पवन महेश्वरी पिता अशोक महेश्वरी उम्र 40 साल साकिन कृष्णा विहार कालोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के घर के बांउड्री वाल अंदर रखे मोटर सायकल HF डिलक्स CG22S 4047 को अज्ञात व्यक्ति बांउड्री वाल के अंदर घुसकर उक्त मोटर सायकल को आग लगा दिया जो पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया कि प्रार्थी के लिखित आवेदन पर तथा पुराना बस स्टैंड सिंधी कालोनी बलौदाबाजार में रमेश पंजवानी के घर के सामने खडी दो मोटर सायकल हीरो पैशन प्रो क्रमांक CG 04 KP 8002 तथा HF डिलक्स क्रमांक CG 22 P 7207 को आग लगा देने की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना के सीसीटीवी कैमरा फुटेज से खुलासा हुआ एवं मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी नानू यादव को पकडा गया जिससे पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया गया । मेमोरंडम कथन में बताया कि पुरानी रंजशी के कारण दिनाक 19.11.22 के रात्रि में कृष्णा विहार कालोनी बलौदाबाजार में पवन महेश्वरी के घर के बांउड्री वाल अंदर रखे मोटर सायकल HF डिलक्स CG22S 4047 को आग लगाने बाद पुराना बस स्टैंड सिंधी कालोनी बलौदाबाजार में खडी दो मोटर सायकल हीरो पैशन प्रो क्रमांक CG 04 KP 8002 तथा HF डिलक्स क्रमांक CG 22 P 7207 को भी आग लगाना स्वीकार किया है । आरोपी आदतन बदमाश है जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड में पेश किया गया है । उक्त कार्यवाही में प्र0आर0 अंशुमान पाण्डेय, प्र0आर0 समीर शुक्ला, सायबर सेल प्र0आर0 मो0 अरशद खान तथा आर0 यशवंत यादव का विशेष योगदान रहा ।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।