दिनांक : 25-Apr-2024 02:53 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार : राज्योत्सव कार्यक्रम 2022 के स्टालों में उमड़ी जबरदस्त भीड़, प्रदर्शनी में प्रचार सामग्रियों का किया जा रहा है वितरण

02/11/2022 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार l 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पंडित चक्रपाणि शासकीय स्कूल मैदान में आयोजित राज्योत्सव समारोह स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन में योजनाओं पर आधारित रंगोली एवं फोटो प्रदर्शनी को आम जनता का अच्छा प्रतिसाद मिला है। जिसमें जबरदस्त भीड़ उमड़ हुई थी। प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में आयोजित कार्यक्रमों व उनके द्वारा जिले को दी गई सौगातें, फ्लैगशिप योजनाओं, नरवा, गरवा ,घुरवा अऊ बाड़ी,गौठान, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना,विकास कार्यों, मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना,नरवा विकास योजना, गोठानों की आर्थिक गतिविधियों, एपीएल परिवारों को राशन कार्ड, राशन वितरण,धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, जिला प्रशासन द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों आदि योजनाओं, कार्यक्रमों पर आधारित आकर्षक फोटो प्रदर्शनी लगाई गई।

आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाएं एवं उपलब्धियां प्रदर्शित की गई है। राज्योत्सव स्थल पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पहुंचे लोग घुम-घुम कर सभी स्टालों का अवलोकन कर रहे हैं और विभागीय योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

राज्योत्सव स्थल पर जिला पंचायत, कृषि,उद्यान, मछली पालन एवं पशुधन, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा,वन,जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रधानमंत्री सड़क योजना एवं लोक निर्माण, स्वास्थ्य,आयुष,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, समाज कल्याण, क्रेडा,आदिवासी विकास विभाग,जनसंपर्क,विविध प्राधिकरण एवं पशुधन,परिवहन तथा जिला अग्रणी बैंक द्वारा स्टाल लगाए गए ।

जिला कलेक्टर रजत बंसल सहित जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अंत तक डटे रहें l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुंतला साहू, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में जिले के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे l

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।