दिनांक : 25-Apr-2024 12:40 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत जिले के 7 नगरीय निकायों में 5 हजार 265 आवास स्वीकृत, अब तक 2 हजार 773 आवासों का निर्माण हुआ पूर्ण, 12 सौ से अधिक निर्माणाधीन

16/01/2023 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार l जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का सुचारू क्रियान्वयन कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मोर जमीन मोर आवास अंतर्गत 7 नगरीय निकायों में कुल 5 हजार 265 मकान स्वीकृत किए गए है। जिसमे से 2 हजार 773 मकान बन कर तैयार एवं 1 हजार 230 मकान निर्माणाधीन है।

नोडल अधिकारी ने जानकारी देतें हुए बताया कि 7 नगरीय निकायों में कुल 5 हजार 265 मकान स्वीकृत किए गए है। जिसमे नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार में 410,भाटापारा में 859,नगर पंचायत सिमगा में 1386, पलारी में 675,लवन में 561कसडोल 502 एवं टुण्डरा में 872 शामिल है। इनमें नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार में 314 भाटापारा में 690, नगर पंचायत सिमगा में 401, पलारी में 430,लवन में 320,कसडोल 351एवं टुण्डरा में 267 मकान पूर्ण रूप से तैयार है।

जहां हितग्राही खुशहाली के साथ अपने पक्के आवासों में निवासरत है। इसके साथ ही राशि मिलने के बाद लंबित पड़े आवासो में कार्य तेज गति से शुरू हो गया है और हितग्राही अपने पक्के अशियानों को पूर्ण होते देख रहे है। नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार में 38 भाटापारा में 113,नगर पंचायत सिमगा में 559, पलारी में 199,लवन में 50, कसडोल 95 एवं टुण्डरा मे 176 मकान निर्माणाधीन है। इस तरह सभी नगरीय निकायों में कुल 1 हजार 230 निर्माणाधीन मकान है।

गौरतलब है कि शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी वर्ष 2016-17 में शुरू की गई थी। जिसका उद्देश्य सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के तहत आने वाले पात्र परिवारों को पक्का मकान मुहैया कराना है। योजनांतर्गत हितग्राहियों को कुल राशि 2 लाख 20 हजार रूपये, 04 किश्तों में सीधे हितग्राही को प्रदान की जाती है। प्रथम किश्त की राशि 56 हजार 500 रूपये स्वीकृति के पश्चात, द्वितीय किश्त की राशि 79 हजार 135 रूपये, प्लींथ स्तर,तृतीय किश्त की राशि 52 हजार रूपये,छत स्तर और चतुर्थ किश्त की राशि 36 हजार रूपए पूर्ण होने पर दिया जाता है।

-: सफलता की कहानी :-
प्रधानमंत्री आवास योजना से संतोष को मिली टपकती छत से राहत

बलौदाबाजार नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों को पक्का आज पक्का अपना खुद का मकान मिल रहा है। बलौदाबाजार शहर के वार्ड नंबर 16 में दुर्गा चौक में संतोष दास मानिकपुरी काफी वर्षो से अपने परिवार के साथ रहते है। कम शिक्षित होने के कारण रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करते है। पहले मिट्टी के कच्चा मकान होने के कारण रहने में काफी असुविधा होती थी। जिनके लिए एक पक्का मकान बनाना असंभव था। संतोष दास मानिकपुरी को इस योजना के तहत अब पक्का मकान मिल गया है। जो प्रधानमंत्री आवास योजना मोर जमीन मोर आवास के द्वारा सपना साकार हुआ।

अब वे परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रहे है। संतोष दास बताया कि वे पहले दो कमरे का कच्चा मकान में निवास रहता था, मिट्टी और खपरे का घर होने के कारण बरसात के दिनों में पानी का टपकना,जमीन में नमी आ जाना, दीवारों में सीलन व कई अन्य प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था। प्रधानमंत्री आवास मिलने से अब मैं चिंता मुक्त हो गया हूं, जिससे मेरे जीवन में खुशहाली आया है। अब चैन की निंद सो रहे है। शासन की इस महत्वपूर्ण योजना से लाभ लेने के लिए गांव एवं शहरी के अन्य लोगों व रिश्तेदारों को भी इसकी जानकारी देकर प्रोत्साहित कर रहा हूं।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।