
बलौदाबाजार : जुआ रेड कार्यवाही दौरान पुलिस स्टाफ के साथ गाली-गलौच व मारपीट करने वाले आरोपी का नगर में निकाला गया जुलुस
बलौदाबाजार l थाना पलारी की जुआ रेड कार्यवाही के दौरान थाना पलारी पुलिस बल के साथ आरोपी द्वारा किया गया था गाली-गलौच व मारपीट जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर पलारी नगर में निकाला गया आरोपी का जुलूस, आरोपी जायसवाल ढाबा बालसमुंद रोड पलारी का संचालक गोविन्द जायसवाल पिता समारू जायसवाल उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 13 पलारी थाना पलारी है l
घटना दिनांक 25.10.2022 को सायं 07.00 बजे सउनि एस.एन.कुर्रे के साथ प्रधान आरक्षक त्रिलोकी बघेल एवं थाना पलारी पुलिस का बल, मुखबिर सूचना पर जुआ रेड कार्यवाही के लिए पलारी नगर के ठाकुर देव चौक रवाना हुआ l कार्यवाही के दौरान जुआड़ियों में शामिल आरोपी गोविंद जायसवाल द्वारा अपने आप को बहुत ऊंचे रसूख वाला बताते हुए, थाना पलारी पुलिस स्टाफ में शामिल आरक्षक त्रिलोकीनाथ बघेल एवं देवेंद्र पुरैना के साथ गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया।
साथ ही वह आक्...