दिनांक : 18-Apr-2024 10:22 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदा बाजार : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर हुए विविध कार्यक्रम

25/01/2023 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार l शास.दाऊ कल्याण महाविद्यालय में आज जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिथि जिलाधीश रजत बंसल उपस्थित थे। इस दौरान चुनाव कार्य मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि रजत बंसल ने नये मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हम एक लोकतांत्रिक देश मे पैदा हुए है। विश्व मे कई ऐसे देश है जहां लोगों का मतदान करने का अधिकार ही नही है। भारत एक सफल लोकतांत्रिक देश है अतः आप सभी अपने अपने मतदान का प्रयोग कर देश के जागरूक मतदाता के रूप में अपना परिचय देवे।

उन्होंने छात्रों को राष्ट्रीय मतदान दिवस क्यों मनातें है एवं चुनाव आयोग की महत्ता को बताया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री राजेंद्र गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे,डाॅ. ए.आर.सी. जेम्स महाविद्यालय प्राचार्य, डाॅ.ए.के.उपाध्याय उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रारंभ मतदाता जागरूकता रैली निकालकर किया गया। तत्पश्चात श्री बंसल ने मतदाता शपथ दिलाया। इस मौके पर जिले के प्रत्येक विधानसभा से एक उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेबल अधिकारी को पुरस्कार दिया गया जिसमें कसडोल विधानसभा से रूप कुमार साहु को बलौदाबाजार विधानसभा से चोवाराम साहु को भाटापारा विधानसभा से पतीष तंबोली को पांच पांच हजार रूपए नगद एवं प्रमाण पत्र से देकर सम्मानित किया गया। साथ ही महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रोफेसर नोडल अधिकारी (स्वीप) श्री नरेन्द्र कुमार मिर्झा को सात हजार नगद एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है।

नये मतदाता तोमेश्वरी पटेल एवं प्रिती फेकर को एपिक कार्ड प्रदान किया गया। मतदाता जागरूकता हेतु जिला आईकाॅन (दिव्यांग) कु. बिना साहू को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। गीत गायन प्रतियोगिता में प्रथम विरेन्द्र कन्नौजे, द्वितीय रमा वर्मा, तृतीय पेजल प्रिया धु्रव ने स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता में प्रथम तनिषा पटेल, द्वितीय माधुरी कन्नौजे, तृतीय सोनुराम साहू प्राप्त किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम अमिसा वर्मा द्वितीय प्रिंया चेलक, तृतीय अनुभा मनहरे स्थान प्राप्त किया। समस्त विजेताओं एवं समस्त महाविद्यालय में नियुक्त कैम्पस अम्बेसडर को प्रमाण पत्र से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अंत मे समस्त अतिथियों के प्रति विभिन्न महाविद्यालय से आये प्राध्यापकों,छात्र छात्राओं,प्रतिभागियों एवं स्थानीय पत्रकारों के प्रति आभार प्रदर्शन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के ओंकार वर्मा एवं रविशंकर प्रजापति की सहयोगात्मक भूमिका सराहनीय रही है।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।