दिनांक : 19-Apr-2024 10:03 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार : सायबर सेल एवं थाना सिमगा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 02 क्रिकेटर सटोरियों को किया गया गिरफ्तार

15/10/2022 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार. प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय द्वारा ऑनलाइन सट्टा के संचालन पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देशों के परिपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा के मार्गदर्शन पर सिमगा नगर में 02 लोगों को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करते हुए पकड़ा गया है। दिनांक 14/10/2022 को सायबर सेल प्रभारी एवं स्टाफ के अवैध क्रिकेट सट्टा कार्यवाही हेतु रवाना होकर घटना स्थल MD बिरियानी सेंटर मेन रोड सिमगा* में गवाह के रेड कार्यवाही किया गया, जिसमें दो व्यक्ति 01 ललीत देवांगन 02 भावेश देवांगन को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

कान्हा ऑनलाइन बुक के माध्यम से संपादित किया जा रहा था ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा

आरोपियों के कब्जे से मोबाईल फोन 03 नग व 01 नग लेपटॉप को बरामद किया गया। मोबाईल एवं लेपटॉप को चेक करने पर आरोपीगण द्वारा मिलकर कान्हा ऑनलाईन बुक प्रमोशन एड में ऑनलाईन साईड ग्रेंड एक्सचेंज, पावर एक्सचेंज, बैट फॉर विन, 99 डेली एक्सचेंज ऑनलाईन साईटों में विगत क्रिकेट मैच इंडिया साउथ अफ्रीका सीरिज, एशिया कप, 20-20 कप सीरिज में क्रिकेट के प्रत्येक बाल, प्रत्येक रन में ऑन लाईन तरीके से तथा सोशल मीडिया मे माध्यम से रूपये पैसे का दाव लगाकर ऑनलाईन सट्टा खेलाना पाया गया।

MD बिरयानी सेंटर सिमगा में संचालित था ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का खेल

मौके पर आरोपी ललीत देवांगन से 01 एक नेवी ब्लू कलकर रेडमी मोबाईल कीमती ₹10,000, सिल्वर कलर एचपी कम्पनी का 01 लेपटॉप कीमती ₹20,000 एवं आरोपी भावेश देवांगन से 01 आसमानी नीला लकर का रियलमी कम्पनी का मोबाईल कीमती ₹9000, काला रंग का रेडमी कम्पनी का 01 मोबाईल कीमती ₹8000 दोनो आरोपियों से कुल जुमला कीमती ₹47,000 को समक्ष गवाहन के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया।

आरोपियों से ₹47,000 कीमत मूल्य का 03 नग मोबाइल, 01 लैपटॉप किया गया जप्त

आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 4 (क) जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से दोनों आरोपियों को दिनांक 14/10/2022 को विधिवत गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा कम से कम 400 ग्राहकों से लगभग 20 लाख रुपए का सट्टा आनलाईन माध्यम से लगाने की बात स्वीकार किए हैं। आरोपियों के विरुद्ध पृथक से धारा 151 दंड प्रक्रिया के तहत भी कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी बीके सोम, आरक्षक मुकेश तिवारी, सूरज राजपूत, थाना सिमगा से प्रधान आरक्षक चंद्रभान पांडेय का विशेष योगदान रहा है।

आरोपियों के नाम
01. ललीत देवांगन पिता तेजराम देवांगन उम्र 32 साल
02. भावेश देवांगन पिता रोमनाथ देवांगन उम्र 32 साल दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 3, शीतलापारा सिमगा थाना सिमगा.

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।