दिनांक : 19-Apr-2024 04:04 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार : ढाबा की आड़ में चोरी का सामान खरीदने वालो को गिधौरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

03/11/2022 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार l जिले के गिधौरी थाना पुलिस ने आरोपियों से 8 टन लोहे का तार एवं 2 टन पायलट कच्चा लोहा कीमती 300000/- रूपये घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक CG 04 NT 0150 कीमती 400000/- रूपये एवं इलेक्ट्रिक तराजू जुमला कीमती 700000 जप्त किया गया है l दिनांक 03.11.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन चौबे , उप पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार अभिषेक सिंह, निरीक्षक अरुण साहू थाना प्रभारी गिधौरी के मार्गदर्शन में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी का सामान खरीदने वाले ढाबा संचालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया

आरोपियों से 8 टन लोहे का तार एवं 2 टन पायलट कच्चा लोहा कीमती ₹300000 घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप क्रमांक CG 04 NT 0150 कीमती 400000 एवं इलेक्ट्रिक तराजू जुमला कीमती 700000 को जप्त कर धारा 41(1+4) जाफौ 379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। आरोपी — 1. मुनवर खान बहादुर खान उम्र 45 साल साकिन मस्जिद के पीछे मौदहापारा थाना मौदहापारा जिला रायपुर, 2. कमल किशोर देवांगन पिता कन्हैया लाल देवांगन उम्र 21 साल साकिन वार्ड नंबर 1 चंद्रपुर थाना चंद्रपुर जिला जांजगीर चांपा, 3.सुबोध कुमार भगत पिता सुरेंद्र कुमार भगत उम्र 23 साल साकिन खरचंदा थाना कांटी जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल असलम ढाबा कमलपुर थाना गिधौरी है l उपरोक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक ओम साहू, प्रधान आरक्षक सुनील खुटे, आरक्षक संजय ध्रुव, मिलन साहू जगराम लहरें, टिकेश्वर साहू, दिलीप साहू का विशेष योगदान रहा l

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।