दिनांक : 24-Apr-2024 09:55 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदा बाजार : नये एसडीएम आईएएस रोमा श्रीवास्तव ने किया सखी सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण

21/10/2022 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार. एसडीएम बलौदाबाजार आईएएस रोमा श्रीवास्तव द्वारा जिला मुख्यालय स्थित सखी सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्याे व्यवस्था का जायजा लेते हुए सखी सेन्टर में कार्यरत सेवा प्रदाताओं तथा पीड़िता से रूबरू हुए। समीक्षा बैठक में सखी सेन्टर के रिक्त पद, सखी केन्द्र के नवीन भवन हेतु भूमि एवं घरेलू हिंसा के प्रकरण में सखी सेन्टर द्वारा दी जाने वाली सहायता एवं सुविधाओं की जानकारी ली गई।

तथा संस्था में होने वाली असुविधा एवं समस्याओं को गंभीरता से सुना। केन्द्र प्रशासक तुलिका ने जानकारी देतें हुए बताया की सखी वन स्टॉप सेंटर की स्थापना मार्च 2017 से अब तक 1152 प्रकरण दर्ज किये गए है। जिसमें 1095 प्रकरणों को निराकृत किया गया है। जिसमें से 500 प्रकरण घरेलू हिंसा के है। सखी सेंटर के कार्याे की प्रशंसा की गई। सखी वन स्टॉप सेंटर अपने उद्देश्यों को पूरा करने में सफल रही है एवं पीड़ित महिलाओं के लिए एक वरदान बनकर सामने आ रही है। पीड़ित महिलाएँ सखी वन स्टॉप सेंटर से 24 घंटे संपर्क कर सकती है संपर्क नं. 7089383268 एवं महिला हेल्पलाइन टोल फ्री 181 के माध्यम से संपर्क कर सकती है।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।