
बलौदाबाजारl जिले के गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम तेलासी मे अवैध रूप से मध्यप्रदेश निर्मित गोवा शराब बिक्री करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया l आरोपियों से 13 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित गोवा अंग्रेजी शराब किया गया जप्त, जिसकी कीमत ₹69,550 मूल्य की है l
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे एवं अनूप वाजपेयी उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा शराब कोचियों पर कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम मे सूचना मिली कि 3 शराब कोचिये ग्राम तेलासी में दीवाली पर्व में क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए भारी मात्रा में MP शराब ला कर रखे है।
जिसकी सूचना पर थाना गिधपुरी एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.10.2022 को ग्राम तेलासी में रेड कार्यवाही किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु रखे कोचियो 1 संतराम पिता नेतराम गायकवाड़ उम्र 32 साल, 2. जयप्रकाश पिता रामनारायण कुर्रे उम्र 37 साल, 3 विशाल पिता नितनन्दन आदिल उम्र 23 साल सभी निवासी ग्राम तेलासी थाना गिधपुरी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से 13 पेटी MP अंग्रेजी गोवा शराब, कुल 650 पौवा कीमती ₹69,550* को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2),36 आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय पेश कर उप जेल बलौदाबाजार दाखिल गया गया। उक्त कार्यवाही में गिधपुरी थाना सहित साइबर सेल प्रभारी बी.के. सोम, आरक्षक मुकेश तिवारी आदि का प्रमुख योगदान रहा l
Author Profile

- नरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
- नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।
Latest entries
Baloda Bazar2023.04.19बलौदाबाजार : छठवें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का समापन न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा की मेजबानी
Baloda Bazar2023.04.18बलौदाबाजार : कोविड मरीज की मृत्यु के बाद प्रशासन हुआ सख्त….पूर्व में जानकारी नहीं देने पर श्री राम हॉस्पिटल बलौदाबाजार को नोटिस जारी
Baloda Bazar2023.04.16बलौदाबाजार : काम मे बरती लापरवाही, जिला पंचायत सीईओ ने 2 अधिकारियों को थमाया नोटिस
Baloda Bazar2023.04.15बलौदाबाजार : कोतवाली पुलिस ने घर घुस कर मारपीट करने वाले 8 एवं चोरी करने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार