रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट सूचनाएं मिली है की आज प्रदेश से कुल 115 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जिसमे 37 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई (सरगुजा 10, मुंगेली 9,रायगढ़ 6, जांजगीर 5, बिलासपुर 4,सूरजपुर 2 व जशपुर 1). वही 27 मरीज़ राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए। 11 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई (जिला कांकेर से 5, बेमेतरा व कोरिया से 3-3,) एक्टिव मरीज़ों की संख्या 858 है.
सोमवार की शाम दुर्ग की महिला की कोरोना से मौत हो गई, उसे 2 जून को टीबी के कारण एम्स में भर्ती किया गया था। वह वेंटिलेटर पर थी। प्रदेश में यह छठवीं मौत है। एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम नागरकर ने महिला की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि टीबी के साथ किडनी फेल था। बिलासपुर में 2, दुर्ग, रायपुर व जगदलपुर में एक-एक वहीं 5 मरीजों की मौत हो चुकी है।
अभी अभी 37 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई(सरगुजा 10, मुंगेली 9,रायगढ़ 6, जांजगीर 5, बिलासपुर 4,सूरजपुर 2 व जशपुर 1)।
27 मरीज़ राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए।एक्टिव मरीज़ों की संख्या 858 है। @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks— Health Department CG (@HealthCgGov) June 8, 2020
आज अब तक कुल 67 कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों कि पहचान हुई ।एक्टिव मरीज़ों की संख्या 848 है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/QfQ7U7pOyq
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 8, 2020
आज 11 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई (जिला कांकेर से 5, बेमेतरा व कोरिया से 3-3,)। कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 834 है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/pUUBA7cQJ0
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 8, 2020