रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग के मेडिकल बुलिटिन के अनुसार राज्य में 256 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, जिसमे से रायपुर जिले से 104, राजनांदगांव से 21, दुर्ग से 13, कोंडागांव से 9, बिलासपुर से 8, जांजगीर-चांपा व बलौदाबाजार से 4-4, कांकेर व नारायणपुर से 3-3, मुंगेली, कोरिया, सूरजपुर, बस्तर व दंतेवाड़ा से 2-2, बेमेतरा, कवर्धा, गरियाबंद, कोरबा, सरगुजा, बलरामपुर व जशपुर से एक-एक मरीज मिले हैं।
वही 285 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज भी किये गए है, प्रदेश में मौत का आंकड़ा 51 हो गया है।
छत्तीसगढ़ का कोरोना हाल
कुल मरीज : 8856
स्वस्थ हुए : 5921
मौत : 51
एक्टिव संख्या : 2884
Today 81 new #COVID19 cases reported, total number of positive cases is 256. pic.twitter.com/IcXSRijUt2
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 30, 2020
आज कुल 175 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 285 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/JwUiyZoMe9
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 30, 2020