रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग के मेडिकल बुलिटिन के अनुसार राज्य में कल 362 मरीज मिले है, जिसमे से अधिकतर मरीज रायपुर जिले से 179 मरीज मिले है, बिलासपुर से 72, दुर्ग से 49, राजनांदगाव से 18, बलोदा बाजार से 14, महासमुंद से 5 मरीज मिले है। सभी की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
वही 228 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए है, फलस्वरूप एक्टिव संख्या 2763 हो गयी है। अभी तक प्रदेश में कुल मौत 45 हुई है।
छत्तीसगढ़ का कोरोना हाल
कुल मरीज : 7980
स्वस्थ हुए : 5172
मौत : 45
एक्टिव संख्या : 2763
#COVID19UPDATE
अभी अभी राज्य में 117 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई ।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO@Niharikaspeaks pic.twitter.com/9dFq46gibk— Health Department CG (@HealthCgGov) July 27, 2020
आज कुल 245 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 228 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/D5u2BrzChE
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 27, 2020