रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग के मेडिकल बुलिटिन के अनुसार राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिले है, कल कुल 371 कोरोना पोस्टिव मरीज मिले है। जिसमे से अधिकतर रायपुर जिले से 205, सरगुजा से कबीरधाम से 34, कांकेर से 20, राजनांदगाव से 17, मुंगेली से 15, जांजगीर चाम्पा से 12, बस्तर से 10, बिलासपुर से 6, दुर्ग से 5 मरीज मिले है। सभी की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
वही 157 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किये गए है, प्रदेश में मौत का आंकड़ा बढ़ कर 34 हो गया है।
अभी एक्टिव संख्या 1949 है और सभी का उपचार चल रहा।
#COVID19UPDATE
अभी अभी 116 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई ।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO@Niharikaspeaks pic.twitter.com/Ey1nnTh6vr— Health Department CG (@HealthCgGov) July 23, 2020