रायपुर. शुक्रवार को बिंद्रा-नवागढ़ के विधायक डमरूधर पुजारी व नान अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल संक्रमित मिले हैं। नया रायपुर का इंद्रावती भवन हॉट स्पॉट बन गया है। वहां कोरोना के 14 संक्रमित और मिले हैं तथा इसे मिलाकर प्रदेश की एचओडी बिल्डिंग में मरीजों की संख्या 60 हो गई है। शुक्रवार को प्रदेश में 1245 और राजधानी में 448 नए केस सामने आए हैं। राजधानी में 4, जबकि महासमुंद व दुर्ग में एक-एक समेत 6 मरीजों की मौत हुई है। इसे मिलाकर प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 252 पहुंच गई है।
रायपुर से 448, दुर्ग से 104, सरगुजा से 62, राजनांदगांव से 61, जांजगीर-चांपा से 48, महासमुंद से 44, बिलासपुर से 43, बस्तर से 40, बलौदाबाजार से 31, मुंगेली से 28, बेमेतरा से 27, रायगढ़ से 24, धमतरी व सुकमा से 19-19, नारायणपुर से 18, कोरिया से 16, बीजापुर से 15, बालोद से 14, कवर्धा व कांकेर से 12-12, सूरजपुर व जशपुर से 9-9, गरियाबंद से 7, कोरबा व बलरामपुर से 6-6, कोंडागांव से 5, दंतेवाड़ा से 2 व अन्य राज्य से एक मरीज मिले हैं।
COVID UPDATE
220 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई ,राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या आज 1,245 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/ustBi3zRtA— Health Department CG (@HealthCgGov) August 28, 2020