रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल देर रात्रि तक 127 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है, जिसमे से अधिकतर कोरबा जिले से 40, रायगढ़ से 18, बलौदाबाजार से 16, बिलासपुर से 14, जांजगीर से 8, राजनांदगांव व दुर्ग में 6-6, सरगुजा से 5, रायपुर, जशपुर व बालोद में 4-4, कवर्धा में 2 मरीज मिले है। सभी को उपचार दिया जा रहा है और सबकी हालात स्थिर बताई जा रही है।
रायपुर में जो नए मरीज मिले हैं, उनमें कबीरनगर, कांपा, मंदिरहसौद, गुढ़ियारी क्षेत्र के हैं। इनमें एक जिला अस्पताल की नर्स है। दूसरी मरीज ड्रेसर की बेटी है, जो हाल ही में दिल्ली से आई है। हेड कांस्टेबल मंदिरहसौद के हैं। वही 31 कोरोना मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किये गए है। छत्तीसगढ़ में एक्टिव संख्या बढ़कर 661 हो गयी है।
छत्तीसगढ़ का कोरोना हाल
कुल संक्रमित मामले : 902
स्वस्थ मरीज हुए : 237
एक्टिव संख्या : 661
मौत : 2 (दुर्ग 1, रायपुर 1