रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग के मेडिकल बुलिटिन के अनुसार राज्य में कल 150 नए कोरोना संक्रमित मामले मिले है जिसमे से 32 CRPF जवान है, जिसमे से रायपुर 96, चाम्पा से 17, कांकेर से 9, सरगुजा से 5, बालोद, बिलासपुर, कोरिया, बस्तर, नारायणपुर से 3-3, धमतरी से 2, दुर्ग, गरियाबंद, कबीरधाम, बलोदा बाजार, रायगढ़, बलरामपुर से 1-1 मरीज मिले है।
वही 83 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज भी हुए, फलस्वरूप एक्टिव संख्या बढ़ कर 909 हो गयी है।
छत्तीसगढ़ का कोरोना हाल
कुल मरीज : 4081
स्वस्थ हुए : 3153
मौत : 19
एक्टिव संख्या : 909
#COVID19 UPDATE
Chhattisgarh recorded 150 new COVID-19 cases & 83 recoveries today, taking active cases to 909 & a total of 3153 patients have recovered from the disease so far.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/KSMHaRemAw— Health Department CG (@HealthCgGov) July 12, 2020