रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग के मेडिकल बुलिटिन के अनुसार राज्य में 166 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, रायपुर से 34, नारायणपुर से 22, दंतेवाड़ा से 17, बिलासपुर से 13, राजनांदगाव व बलोदा बाजार से 10-10, सरगुजा से 9, रायगढ़ से 7, दुर्ग, बालोद, जांजगीर चाम्पा से 3-3 मरीज मिले है. सभी की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
वही 125 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज भी हुए है। फलस्वरूप एक्टिव संख्या 787 हो गयी है।
#COVOD19 UPDATE
अभी अभी 26 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है।जिला बलौदाबाजार से 24 व दुर्ग से 02 ।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/zWkstuUO2n— Health Department CG (@HealthCgGov) July 10, 2020
#COVID19UPDATE
Today 140 new #COVID19 cases and 125 discharge. Total number of positive cases rise to 3806 including 761 active cases.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/rcc2XjDyw9— Health Department CG (@HealthCgGov) July 10, 2020