रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग के मेडिकल बुलिटिन के अनुसार राज्य में कल 243 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, बिलासपुर से 64, कांकेर से 45, रायपुर से 25, बीजापुर व दुर्ग 18-18, बस्तर व जांजगीर चाम्पा से 11, नारायणपुर व रायगढ़ से 7-7, कोरिया से 6, सुकुमा व सरगुजा से 4-4, बेमेतरा, कबीरधाम, कोंडागांव व दंतेवाड़ा से 3-3, धमतरी, बलोदा बाजार, जशपुर व अन्य राज्य से 2-2 मरीज मिले है.
वही 146 मरीज स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज भी हुए, फलस्वरूप एक्टिव संख्या 1564 हो गयी है।
स्वस्थ विभाग का आधिकारिक मेडिकल बुलिटिन पढ़े
Today 243 #COVID19 new cases, 146 recovered in Chhattisgarh. Total number of cases in the state is now at 5,246 , out of that 1,564 active cases, 3,658 recovered and overall 24 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/5Y3v7GOq7T
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 18, 2020