रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलिटिन के अनुसार राज्य में कल 314 नए कोरोना मरीज मिले है, जिला रायपुर से 137, राजनांदगाव से 79, बिलासपुर से 15, बलोदा बाजार से 14, दुर्ग इस 22, सूरजपुर से 9, बलोदा बाजार से 4, महासमुंद, बस्तर, रायगढ़ से 3-3, कबीरधाम, कोरबा, सरगुजा से 1-1 मरीज मिले है। सभी की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
वही 197 हुए स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए, प्रदेश में पिछले 24 घंटो में 4 नयी मौत हुई है जिसे मौत का आंकड़ा 50 हो गया है।
फलस्वरूप एक्टिव संख्या 2914 हो गयी है।
छत्तीसगढ़ का कोरोना हाल
कुल मरीज : 8600
स्वस्थ हुए : 5636
मौत : 50
एक्टिव संख्या : 2914
85 new #COVID19 cases reported, total number of positive cases today is 314.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/531367G2i6
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 29, 2020
COVID19 cases rise to 8515 with 229 new infections reported today. The numbers of active and recovered cases are 2831 and 5636 respectively.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/IIzRwQccgu
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 29, 2020