रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलिटिन के अनुसार राज्य में कल 478 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, जिसमे से अधिकतर रायपुर जिले से 195 मरीज, राजनांदगांव से 50, दुर्ग से 41, रायगढ़ से 29, सुकमा से 23, बलौदाबाजार से 18, बस्तर व नारायणपुर से 15-15, बिलासपुर व सरगुजा से 12-12, कोरिया से 6, महासमुंद, गरियाबंद, कोंडागांव व कांकेर से 5-5, सूरजपुर व दंतेवाड़ा से 4-4, जशपुर से 2, कवर्धा, धमतरी, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलरामपुर व बीजापुर से एक-एक मरीज मिले है।
रायपुर में गुढ़ियारी से 3 इसमें एक 4 साल का बालक भी शामिल है, बैजनाथपारा व त्रिमूर्तिनगर के एक-एक मरीज की मौत हुई हैं। जांजगीर-चांपा से भी एक व्यक्ति की जान गई है। वही 150 मरीज स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज किये जा चुके है, फलस्वरूप एक्टिव संख्या बढ़कर 4255 हो गयी है।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग – मेडिकल बुलिटिन
Today 70 new #COVID19 cases reported, total number of positive cases today is 478.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/dfqyFH3Kns
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 13, 2020
408 new #COVID19 positive cases and 6 death have been reported today. Total number of cases now at 13960 including 4187 active cases, 9658 discharged cases and 115 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/dURhSAhsVS
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 13, 2020