रायपुर। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में 9 नए कोरोना संक्रमित मरीज आये है, जिसमे कोरबा, बलोदा बाजार, बालोद, बिलासपुर से 3-3 एवं कोरिया, मुंगेली व गरियाबंद से 1-1 मरीज मिले है। वही 9 मरीज पूर्ण स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किये गए है, मुंगेली से 4, बेमेतरा से 4, बालोद से 1 मरीज डिस्चार्ज किये गए है। अभी कुल 433 कोरोना मरीज सक्रिय है जिनका उपचार चल रहा है।
अभी अभी 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरोजों की पहचान की गई ( बिलासपुर से 3 एवं कोरिया, मुंगेली व गरियाबंद से 1-1)।कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 433 है। (राज्य में कुल पाए गए पॉजिटिव मरीज़ 564 ) #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 2, 2020
आज कुल 9 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। वहीं 9 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 427 है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/PERSoXiP3L
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 2, 2020