
भीमा-कोरेगांव हिंसा: नक्सलियों से संपर्क के आरोप में सुधा भारद्वाज, बारबरा राव समेत 5 गिरफ्तार
दिल्ली (एजेंसी) | पुणे पुलिस ने पांच महीने में दूसरी बार मंगलवार को देशभर के कथित नक्सल समर्थकों के घरों व कार्यालयों पर छापेमारी की। भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में जांच के मद्देनजर मारे गए छापे के बाद अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इनमें कवि वारवरा राव, अरुण परेरा, गौतम नवलखा, वेरनोन गोन्जाल्विस और सुधा भारद्वाज शामिल हैं। यह कार्रवाई एल्गार परिषद और नक्सलियों के संपर्क की जांच के बाद की गई। भीमा-कोरेगांव में जनवरी महीने में हुई हिंसा में पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ था। पुणे पुलिस को एक आरोपी के घर से ऐसा पत्र भी मिला था, जिसमें राजीव गांधी की हत्या जैसी प्लानिंग का उल्लेख किया गया था। इस पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की बात भी कही गई थी। मंगलवार को मुंबई, रांची, हैदराबाद, फरीदाबाद, दिल्ली और ठाणे में छापेम