बिलासपुर (एजेंसी) | छत्तीसगढ़ पुलिस का एक सिपाही खुद चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया। सिपाही ड्यूटी के दौरान घरों के बाहर लगे बल्ब चोरी करता था। पुलिस महकमे की किरकिरी होती देख बिलासपुर के एसएसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया। घटना जिले के तोरवा थाना क्षेत्र की है।
बीते साेमवार की रात तोरवा पुलिस की टीम गश्त पर निकली थी। रात करीब 2.30 बजे पुलिस की गाड़ी लालखदान पहुंची। यहां सड़क किनारे एक घर के बाहर गाड़ी रुकी और इसमें से सिपाही राजेश श्रीवास नीचे उतरा। उसने बाहर लगे एईडी बल्ब को चुराया और गाड़ी में बैठकर चला गया। सुबह जब बल्ब चोरी का पता चला तो पास के मकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी। इससे चोरी का खुलासा हो गया। मामले में एसपी प्रशांत अग्रवाल ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।