नई दिल्ली (एजेंसी) | वित्त मंत्रालय ने ‘भारत के वीर’ ट्रस्ट स्थापित किया है। इसके जरिए आम नागरिक शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद कर सकेंगे। इसमें दी रकम पर आयकर नहीं देना होगा। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘भारत के वीर ट्रस्ट को आयकर छूट से जुड़ी धारा 80(जी) के तहत मंजूरी दी है।’
Contributions to @BharatKeVeer are now exempted under 80(G) of the Income Tax Act. How to contribute and support the families of India’s bravehearts? Here is the step by step process for you pic.twitter.com/pXS6dCnRd7
— Bharat Ke Veer (@BharatKeVeer) September 6, 2018
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके कहा कि, ‘भारत के वीर’ ट्रस्ट एमएचए द्वारा शहीद सीएपीएफ कर्मियों के परिवारों को योगदान देने और सहायता प्रदान करने के लिए सभी नागरिकों को मंच प्रदान करने के लिए बनाया गया है।
‘Bharat Ke Veer’ Trust has been created by MHA for providing a platform to all citizens to contribute and provide assistance to the families of martyred CAPF personnel. 2/4
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 6, 2018
उन्होंने आगे ट्वीट किया कि, ट्रस्ट में 7 हेड ट्रस्टी है। फिल्म एक्टर अक्षय कुमार और पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी पुलेला गोपीचंद भी ट्रस्ट के ट्रस्टी है।
The @BharatKeVeer Trust has been formed with seven Trustees headed by the Union Home Secretary. Noted film actor Shri @akshaykumar and former National Badminton Champion, Pullela Gopichand have also been included in the Trust as Trustees. 3/4
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 6, 2018
बता दें, बॉलीवुट एक्टर अक्षय कुमार और पूर्व बैडमिंटन चैंपियन पुलेला गोपीचंद भी इस ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं।