बलौदाबाजार | जिले के कसडोल इलाके से कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू के डांस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वीडियो रविवार को हुए मैराथन कार्यक्रम के दौरान का है। कार्यक्रम में आए लोक कलाकारों के साथ तस्वीर खिंचवाते वक्त उन्होंने विधायक से डांस करने का आग्रह किया था।
2 मिनट के वीडियो में शुरुआत में विधायक शर्माती देखी जा रही हैं। बाद में उन्होंने खुलकर डांस किया। यह वीडियो उनके समर्थकों ने फेसबुक और वॉट्सअप पर साझा किया है।
विधायक साहू का एक और वीडियो 12 फरवरी की रात वायरल हुआ था। इस वीडियो में विधायक साहू और ट्रेनी आईपीएस अंकिता शर्मा के बीच विवाद होता देखा जा रहा है। हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि विधायक साहू ने महिला आईपीएस को औकात दिखाने की धमकी दी थी।
यह विवाद सीमेंट प्लांट में घायल हुए मजदूर की मौत के बाद धरना देने के दौरान होना बताया गया। हंगामा कर रहे समर्थकों को ट्रेनी आईपीएस ने रोका तो विधायक से उनकी तीखी बहस हो गई थी।