रायपुर। मशहूर गायक, पद्म विभूषण श्री एस.पी. बालासुब्रह्मण्यम का आज साँस लेने की समस्या से निधन हो गया है, वे कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से अस्पताल में भर्ती थे, कुछ दिन पहले ही उनकी रिपोर्ट आयी थी। दक्षिण भारत में उनकी ख्याति थी, उन्होंने तमिल, तेलगु, कन्नड़, हिंदी आदि 16 भाषाओ में गायन किया है, चालीस हज़ार गानो के साथ उनके नाम पर Guinness World Record भी है.
भारत सरकार ने उन्हें 2001 में पद्म श्री एवं 2016 में पद्म विभूषण से नवाजा था, राष्ट्रपति कोविंद ने उनके निधन पर शोक जताया है।
In the passing of music legend SP Balasubrahmanyam Indian music has lost one of its most melodious voices. Called ‘Paadum Nila’ or ‘Singing Moon’ by his countless fans, he was honoured with Padma Bhushan and many National Awards. Condolences to his family, friends and admirers.
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 25, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने भी शोक सन्देश ट्वीट किया है।
With the unfortunate demise of Shri SP Balasubrahmanyam, our cultural world is a lot poorer. A household name across India, his melodious voice and music enthralled audiences for decades. In this hour of grief, my thoughts are with his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2020
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी शोक जाहिर किया है।
अपने गीतों से देशवासियों के दिलों पर राज करने वाले प्रसिद्ध संगीतकार एवं पार्श्व गायक, पद्म भूषण से सम्मानित श्री एस.पी. बालासुब्रमण्यम जी का निधन संगीत प्रेमियों के लिए अपूरणीय क्षति है।
बालासुब्रमण्यम जी अपने मधुर गीतों के माध्यम से सदैव हम सबके साथ रहेंगे।
विनम्र श्रद्धांजलि
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 25, 2020